Breaking News

आजम खान पर भैंस चोरी के दो और मुकदमे, मुकदमों की संख्या 80 तक पहुंची

रामपुर। वक्त-वक्त की बात है। कभी जिन आजम खान की भैंसें चोरी होने पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने आसमान सिर पर उठा लिया था, आज वही पुलिस आजम खान पर भैंसें चोरी करने के मुकदमे दर्ज कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को उनके खिलाफ जबरन भैंस खुलवाने के आरोप में दो और मुकदमे दर्ज किए गए। इन दोनों मुकदमों के साथ आजम पर यतीमखाना प्रकरण में 11 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इसी के साथ उन पर दर्ज मुकदमों की संख्या 80 तक पहुंच गई है।

ज्यादा साल नहीं बीते हैं जब उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार थी। उसी दौर में यतीमखाना की जगह पर जौहर ट्रस्ट द्वारा रामपुर पब्लिक स्कूल (आरपीएस) का निर्माण शुरू कर कराया गया था। यहां पर रहने वालों को जबरन हटा दिया गया था। सत्ता परिवर्तन के बाद स्कूल के निर्माण को अवैध घोषित कर रामपुर विकास प्राधिकरण (आरडीए) ने ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी कर दिया। इसी साथ यतीमखाने से हटाए गए लोग भी सक्रिय हो गए। यहां रहने वाले अधिकतर लोग पशुपालन से जुड़े थे। आजम खान पर नौ मुकदमे दर्ज कराकर जबरन भैंसें खुलवाने का आरोप पहले ही लगाया जा चुका है। मंगलवार को इस प्रकार के दो और मुकदमे और दर्ज किए गए हैं।

सराय गेट वक्फ संख्या 157 यतीमखाना निवासी नासिर का कहना है कि वह यहां पर रहकर भैंस पालन का कार्य करता था। 15 अक्तूबर 2016 की सुबह आजम खान के इशारे पर तत्कालीन सीओ आले हसन, आजम के मीडिया प्रभारी फसाहत शानू, सपा नेता वीरेंद्र गोयल, एसओजी का सिपाही धर्मेंद्र और इस्लाम ठेकेदार एक अज्ञात व्यक्ति के साथ उसके घर में घुस गए। आरोपियों ने घर के सामान को फेंक दिया। औरतों, बच्चों और बुजुर्गों के साथ बदसलूकी की और घर का कीमती सामान गायब कर दिया। घर पर बुलडोजर चलवा दिया और चार भैंसें खोलकर ले गए।

यहीं के रहने वाले साजिद ने तहरीर में कहा है कि 15 अक्तूबर 2016 की सुबह आजम खान के इशारे पर तत्कालीन सीओ आले हसन, फसाहत शानू, वीरेंद्र गोयल, धमेंद्र और इस्लाम ठेकेदार 30-40 अज्ञात लोगों के साथ उसके घर में घुस गए और मारपीट शुरू कर दी। घर में रखे 20 हजार रुपये और दो तोले का कीमती सामान गायब कर दिया। घर पर बुलडोजर चलवा दिया और दो भैंसों को भी खोलकर ले गए। बाद में पता चला कि ये दोनों भैंसें आजम खान की गोशाला में हैं। तहरीर के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस ने सपा सांसद आजम खान, तत्कालीन सीओ आले हसन, आजम के मीडिया प्रभारी फसाहत खां शानू, सपा नेता वीरेंद्र गोयल, एसओजी के सिपाही धमेंद्र और इस्लाम ठेकेदार पर रिपोर्ट दर्ज कर शुरू कर दी है। 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago