नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड (रैली) के दौरान लालकिले पर हुई हिंसा का साइड इफैक्ट किसान आंदोलन पर भारी पड़ रहा है। दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने हर जगह किसान आंदोलन खत्म करने के आदेश दिया है जिसके बाद गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस एक्शन में है और प्रदर्शनकारियों को बॉर्डर से हटने को कहा है।

इस बीच, किसान आंदोलन से दो और संगठन अलग हो गए हैं। इनमें भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) और भारतीय किसान यूनियन (एकता) शामिल हैं। दोनों संगठनों ने गुरुवार को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात के बाद यह फैसला किया । इससे पहले राष्ट्रीय मजदूर किसान संगठन और भारतीय किसान यूनियन (भानु) आंदोलन से हट गए थे।

error: Content is protected !!