यूपी के सीएम श्री योगी आदित्यनाथ ने श्री मुलायम सिंह यादव से मिल कर उनका हाल चाल पूछा।इस मौक़े पर श्री अखिलेश यादव भी मौजूद थे। श्री मुलायम सिंह यादव की तबियत बिगड़ने पर हाल में ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का हालचाल लेने उनके पांच विक्रमादित्य मार्ग स्थित आवास पहुंचे। यहां सपा मुखिया अखिलेश यादव व शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद रहे।
बता दें कि, शुगर बढ़ने के बाद रविवार शाम मुलायम सिंह यादव को डॉ. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती करवाया गया था। हालांकि, राहत मिलने पर उन्हें सोमवार सुबह अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।