नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी ताकतवर मानी जा रही टीमें सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाईं जबकि कमजोर मानी जा रही बांग्लादेशी टीम शान के साथ अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप (U19 WC 2020) के फाइनल में पहुंच गई। इसके लिए उसने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में 6 विकेट से करारी मात दी। अब फाइनल में उसका मुकाबला चार बार के चैंपियन भारत से होगा जो 9 फरवरी को खेला जाएगा। बांग्लदेश की टीम पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है।

बांग्लादेश ने पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है जबकि भारत छह बार इस टूर्नामेंट का फाइनल खेल चुका है। अगर भारतीय टीम इस बार फाइनल में जीत दर्ज कर लेती है तो वह रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीतेगी।

बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 211 रन पर रोका 

इस दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश की टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को 50 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 211 रन के स्कोर पर ही रोक दिया। न्यूजीलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज बेखम व्हीलर ग्रीनल ने नाबाद 75 रन की पारी खेली। निकोलस लिड्सटोन ने 44 रन का योगदान दिया जबकि फर्गुस लेमन ने 24 और ओली व्हाइट 18 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर रहे। कप्तान जेसी टशकॉफ सिर्फ 10 रन बनाकर चलते बने। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने पहली पारी में काफी अनुशासित गेंदबाजी की। शोरिफुल इस्लाम ने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। शमीम हुसैन और हसन मुराद ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं जबकि राकिबुल हसन ने एक विकेट चटकाया। 

महमुदुल ने ठोका शतक

बांग्लादेश के जीत के लिए 212 रन का आसान लक्ष्य मिला था। पारी की शुरुआत करने आए परवेज हुसैन (14) और तनजीद हसन (03) जल्दी ही अपना विकेट गंवा बैठे। तौहीद ने 40 रन बनाकर टीम को कुछ सहारा दिया। इसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज महमुदुल हसन और शहादत हुसैन ने मिलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। महमुदुल ने स्थिति के मुताबिक धैर्यभरी पारी खेली और 126 गेंदों पर शतक पूरा किया। इस पारी में उन्होंने 13 चौके लगाए। उनके आउट होने तक बांग्लादेश की टीम जीत की दहलीज पर पहुंच चुकी थी और इसके बाद शहादत हुसैन और अकबर अली ने टीम को आसान जीत दिला दी। शहादत 40 रन जबकि अकबल अली पांच रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश ने लक्ष्य को 44.1 ओवर में चार विकेट पर ही हासिल कर लिया। 

भारत के पास रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब जीतने का मौका

भारतीय की युवा टीम इस टूर्नामेंट से पहले 6 बार-  2000, 2006, 2008, 2012, 2016 और 2018 में फाइनल में पहुंच चुकी है जिसमें उसे चार बार जीत मिली। वर्ष 2006 और 2016 में वह उप-विजेता रही। भारतीय ने अब तक मोहम्मद कैफ, विराट कोहली, उन्मुक्त चंद और पृथ्वी शॉ की कप्तानी में अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीता है। प्रियम गर्ग की कप्तानी में एक बार फिर भारत के पास रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब जीतने का मौका है। ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार, पाकिस्तान ने दो बार जबकि वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड ने एक-एक बार यह खिताब जीता है।

error: Content is protected !!