नई दिल्ली। (UGC’s Guidelines for Academic Calendar 2020-21)विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने कोविड-19 (कोरोना वायरस) महामारी को देखते हुए विश्वविद्यालयों में अंडर-ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्सेस के पहले वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए एकेडेमिक कैलेंडर 2020-21 से संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। यूजीसी ने ये गाइडलाइंस 22 सितंबर 2020 को जारी की थी जिसे शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने आज 25 सितंबर को थोड़ी ही देर पहले ट्वीट कर साझा किया है।
यूजीसी ने इससे पहले 29 अप्रैल को देश के उच्च शिक्षा संस्थानों में वर्तमान छात्र-छात्राओं के लिए नये एकेडेमिक कैलेंडर 2020-21 की शुरूआत 1 अगस्त और नये दाखिला लेने वाले यूजी/पीजी छात्र-छात्राओं के लिए नए एकेडेमिक कैलेंडर 2020-21 की शुरूआत 1 सितंबर से करने की घोषणा की थी। हालांकि, बाद में विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के आधार पर यूजीसी ने विश्वविद्यालयों में परीक्षाओं को 30 सितंबर तक कराने की घोषणा 6 जुलाई को की थी। इसके बाद विशेषज्ञ समिति की 21 सितंबर 2020 को हुई बैठक में नए दाखिला लेने वाले यूजी/पीजी छात्र-छात्राओं के लिए एकेडेमिक कैलेंडर 2020-21 को मंजूरी दी गई, जिसके अनुसार सत्र की शुरुआत 1 नवंबर से होगी।
इस बैच के लिए अगले एकेडेमिक सेशन आरंभ होने की तिथि – 30 अगस्त 2021 यूजीसी ने 22 सितंबर 2020 को जारी दिशा-निर्देशों में कहा कि वर्तमान स्थिति और भविष्य की अनिश्चितताओं को देखते हुए विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं, शिक्षण संस्थानों और पूरी शिक्षा प्रणाली के हित में इन दिशा-निर्देशों में जरूरी संशोधन या सुधार करके पारदर्शी ढंग से लागू कर सकते हैं। यदि विश्वविद्यालय निर्धारित नीतियों के तहत प्रवेश ले पाने अक्षम होते हैं तो वे किसी अन्य वैधानिक तरीके से दाखिला प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। विश्वविद्यालय अपने सम्बन्धित राज्य या स्थानीय प्रशासन के महामारी से संबंधित नियमों के अनुसार परिवर्तन कर सकते हैं
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…