मौलाना आमिर मदनी ने सैफुल्लाह का एनकाउंटर फर्जी बताया परिवार को भड़काया, दर्ज होगा केस

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत चौधरी ने कानपुर के एसएसपी को निर्देश दिया है कि वो राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के अध्यक्ष खिलाफ मामला दर्ज कराए। काउंसिल के अध्यक्ष आमिर आर मदनी पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर उस शख्स के परिवार को भड़काया जिसे लखनऊ के ठाकुर गंज में मार गिराया गया था।

 


मौलाना आमिर ने मंगलवार को लखनऊ में एटीएस की कार्यवाही में मारे गए आईएस के संदिग्ध सैफुल्लाह एनकाउंटर मामले को फ़र्ज़ी करार दिया था ।

मौलाना का बयान प्रकाश में आने के बाद इस संज्ञान लेते हुए यूपी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने एसएसपी कानपुर को मौलाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।

मौलाना ने एनकाउंटर में मारे गए आतंकी सैफुल्लाह के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे थे। इस बीच मौलाना ने सैफुल्लाह के पिता से करीब 45 मिनट तक बात हुई। उसके बाद मौलाना आमिर मदनी, आतिफ और फैज़ल के घर भी गए। इस दौरान मौलाना ने कहा कि देश में इस तरह के कई फर्ज़ी एनकाउंटर हुए हैं।

मौलाना के इस बयान को पुलिस ने आतंकी के परिवार को भड़काना बताया है। इसी के तहत एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत चौधरी ने एसएसपी कानपुर को मौलाना के खिलाफ केस दर्ज करने की बात कही है।

बता दें कि 7 मार्च को दोपहर लखनऊ के ठाकुरगंज में एक घर से फायरिंग की खबर आई। जिसके बाद इलाके को यूपी एटीएस, कमांडो और पुलिस ने घेर लिया। करीब 11 घंटे चली कार्रवाई में संदिग्ध सैफुल्ला को 8 मार्च की भोर में मार गिराए जाने की खबर मिली। शुरुआती दौर में प्रशासन की ओर कहा जाता रहा कि सैफुल्ला, खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का है लेकिन फिर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने ही कहा था कि सभी संदिग्ध खुद से रैडिकलाइज हुए थे और इन्हें बाहर से किसी भी तरह की मदद नहीं मिली थी, इन लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए आईएस के लिटरेचर को पढ़ते थे और उससे प्रेरित होते थे।

दलजीत चौधरी ने कहा कि हमारे पास ऐसा कोई सबूत नहीं जिससे हम कह सके कि ये संदिग्ध सीधे तौर पर आईएस से जुड़े थे बल्कि ये खुद से आईएस के साहित्य की तरफ प्रेरित थे और खुद को खुरासान मॉडूल्य के तौर पर स्थापित करना चाहते थे। वहीं सैफुल्ला के पिता सरताज ने उसका शव लेने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा था कि उसने जो किया है वह देशहित में नहीं है इसलिए उसका शव परिवार के लोग नहीं लेंगे।

 

bareillylive

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

7 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

7 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

7 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

7 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago