नयी दिल्ली। अंडर-19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश टीम ने भारत को 3 विकेट से हराकर पहली बार Championship पर कब्जा जमा लिया। बांग्लादेश से हार के बाद भारतीय टीम का रिकॉर्ड पांचवीं बार विश्व कप खिताब जीतने का सपना टूट गया।
इस मैच में बांग्लादेश टीम के कप्तान अकबर अली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय पारी बांग्लादेश के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से लड़खड़ा गई और पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। टीम इंडिया 47.2 ओवर में 177 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 88 रन की पारी खेली। इसके जवाब में बांग्लादेश ने सात विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाकर खिताब अपने नाम किया।
9.45 PM: बांग्लादेश टीम ने अंडर-19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत को तीन विकेट से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत को तीसरी बार फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।
9.23 PM: बारिश की वजह से मैच में रुकावट आई है और मैदान पर कवर्स आ गए हैं। बांग्लादेश को जीतने के लिए मात्र 15 रन चाहिए जबकि भारत जीत से तीन विकेट दूर है। बांग्लादेश का स्कोर 163-7 है।
9.11 PM: बांग्लादेश टीम अपने लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रही है। टीम को जीतने के लिए 66 गेंदों पर सिर्फ 21 रनों की जरूरत है। स्कोर 157-7 हो चुका है।
8.58 PM: 36 ओवरों के बाद बांग्लादेश का स्कोर 147-7 है। टीम को जीतने के लिए 31 रनों की जरूरत है जबकि उनके तीन विकेट बाकी है।
8.40 PM: यशस्वी जायसवाल ने भारत को अहम विकेट दिलाते हुए परवेज इमोन को पवेलियन भेजा। उन्होंने 47 रन बनाए। बांग्लादेश का स्कोर 143-7 है।
8.28 PM: मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। 30 ओवरों के बाद बांग्लादेश का स्कोर 140-6 है। टीम को जीतने के लिए 38 रनों की जरूरत है वहीं भारत को चार विकेट की दरकार है।
7.50 PM: सुशांत मिश्रा ने टीम इंडिया को छठा झटका दिया है। भारत जीत के काफी करीब पहुंच गया है। बांग्लादेश को जीत के लिए 75 रनों की जरूरत है।
7.44 PM: बांग्लादेश टीम के 100 रन पूरे हो गए हैं। टीम को जीतने के लिए 164 गेंदों पर 76 रनों की जरूरत है वहीं भारत को जीत के लिए पांच विकेट चाहिए।
7.12 PM: इस मैच में रवि बिश्नोई का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। अब तक गिरे सभी विकेट उन्हीं के नाम हुए हैं। बांग्लादेश का स्कोर 65-4 है।
7.00 PM: लेग स्पिनर रवि बिश्नोई बांग्लादेश के लिए काल बनकर उभरे हैं। उन्होंने अपनी कमाल की गेंदबाजी से अब तक तीन बांग्लादेश के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी है। बांग्लादेश का स्कोर 62-3 है।
6.52 PM: लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने महमुदुल जॉय को क्लीन बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई है। बांग्लादेश का स्कोर 62-2 है।
6.24 PM: रवि बिश्नोई ने भारत को पहली सफलता दिलाते हुए सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन को पवेलियन भेज दिया। उनका विकेट 50 रन के स्कोर पर गिरा।
5.56 PM: बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी है। टीम ने चार ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 27 रन बना लिए हैं।
5.36 PM: भारत से मिले 178 रनों के लक्ष्य के सामने बांग्लादेश की पारी शुरू हो गई है। क्रीज पर परवेज इमोम और तनजिद हसन हैं।
5.06 PM: बांग्लादेश की कसी हुई गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम मात्र 177 रनों पर ऑलआउट हो गई है। टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 88 रनों की पारी खेली।