संयुक्त राष्ट्र।  संयुक्त राष्ट्र के संगठन संयुक्त राष्ट्र बाल कोष(United Nations Children’s Fund-UNICEF) ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस (कोविड-19)  के कारण उत्पन्न हालात के चलते अगले 6 महीनों में दुनिया में हर दिन 6 हजार बच्चों की जान जा सकती है।
यूनिसेफ ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं ना मिलने की वजह से बच्चों की सेहत पर गंभीर असर पड़ सकता है जिसके गंभीर नतीजे भी देखने को मिल सकते हैं। उसका कहना है कि बाल मृत्यु का ये आंकड़ा कोरोना वायरस के कारण हो रही मौतों से अलग होगा।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर असर पड़ा है। दुनियाभर में ज्यादातर बड़े अस्पताल कोविड-19 अस्पतालों में बदल दिए गए हैं। ज्यादातर अस्पतालों में ओपीडी बंद है। विश्व स्वास्त्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र बाल कोष द्वारा प्रयोजित टीकाकरण कार्य भी लगभग ठप है।

error: Content is protected !!