नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्र-छात्राओं पर परीक्षा के तनाव (Exam stress) को कम करने के लिए एक अहम घोषणा की है। उन्होंने गुरुवार को एक ट्वीट करते हुए कक्षा 09 से 12 तक के विद्यार्थियों लिए एक यूनिक कॉंटेस्ट आयोजित करने की जानकारी दी है। गौरतलब है की जल्द ही परीक्षाओं का सिलसिला शुरू होने वाला है जिसे लेकर छात्र-छात्राएं काफी चिंतित रहते हैं। परीक्षा के इस तनाव को दूर करने के लिए ही इस प्रतियोगिता परीक्षा पर चर्चा (पीपीसी) का आयोजन किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री ने अपने में ट्वीट में लिखा है, “जल्द ही परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं इसलिए परीक्षा पर चर्चा! चलिए साथ मिलकर स्ट्रेस फ्री परीक्षा पर काम करते हैं। कक्षी 09 से कक्षा 12 तक के लिए एक यूनिक कोंटेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। विजेता छात्र अगले साल पीपीसी-2020 में शामिल हो सकेंगे।”
परीक्षा पर चर्चा से विद्यार्थियों का एग्जाम स्ट्रेस तो कम होगा ही, साथ ही जिन लोगों का चयन किया जाएगा वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मंत्री से मुलाकात कर सकेंगे और उनसे प्रश्न भी पूछ सकेंगे। यह प्रतियोगिता खासतौर से कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए ही आयोजित की जा रही है। इसमें शामिल होने वाले विद्यार्थियों को निर्देशित किया गया है कि वेदी गई पांच थीम में से किसी एक पर अपने विचार लिख सकते हैं जिसमें 1500 से ज्यादा अक्षर नहीं होने चाहिए।
जिन पांच थीम पर परीक्षा पर चर्चा प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है उसमें ग्रेटिट्यूड इज ग्रेट, योर फ्यूचर डिपेंड्स ऑन योर एस्पायरेशंस, एग्जामिनिंग एग्जाम, अवर ड्यूटीज, यू टेक और बैलेंस इज बेनिफिशियल शामिल हैं। चुरे गए छात्र-छात्राओँ को अगले साल दिल्ली में प्रधानमंत्री से मिलने का अवसर मिलेगा।
मोदी ने छात्र-छात्राओं की परीक्षा की तैयारी के लिए ‘एग्जाम वॉरियर’ नाम से एक पुस्तक लिखी है। इस किताब में परीक्षा के लिए तैयार रहने और नकल के बजाय अकल का इस्तेमाल करने की प्रेरणा देने के लिए कुल 25 मंत्र नाम से अध्याय लिखे गए हैं। इस किताब में कई ऐसी बातें लिखी गई हैं जो छात्र-छात्राओं की सोच को सकारात्म दिशा दिखाने में मददगार साबित हो सकती हैं। पुस्तक में ऐसे योगासन और प्राणायाम के बारे में भी बताया गया है जिनसे तनावमुक्त होकर स्वस्थ रहा जा सकता है।