लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण के इस संकटकाल में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा कर रहे कोरोना वारियर्स (डाक्टर व सहयोगी स्टाफ) पर हमला करने वालों पर अब राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई होगी। दरअसल, गुरुवार को मेरठ, मुजफ्फनगर और अलीगढ़ में मेडिकल टीम पर हमले की घटनाओं से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद नाराज हैं। इसी के चलते उन्होंने यह बेहद सख्त कदम उठाया है।
योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा है कि इंदौर जैसी घटना उत्तर प्रदेश में किसी भी कीमत पर नहीं होनी चाहिए। प्रदेश में गाजियाबाद के साथ अन्य मामले में जो दोषी हैं, उन्हें कानून का पालन करना सिखाओ। जहां भी अभी तक ऐसे मामले सामने आए हैं, वहां पर तत्काल कार्रवाई हो। इसके साथ ही अब जहां कहीं भी ऐसा मामला होता है तो दोषी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। इसमें अब कोई भी विलंब बर्दाश्त नहीं होगा। पुलिस पर हमला करने वालों के साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई होगी।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की इस आपदा की स्थिति से बाहर निकलने के लिए लॉकडाउन को शत-प्रतिशत सफल बनाना होगा। आवश्यक है कि प्रत्येक नागरिक संयम और संकल्प बनाए रखे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लॉकडाउन के दौरान अंतरजनपदीय, अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को पूर्णत: सील किया जाये। इन सीमाओं का उल्लंघन न होने पाए। इसके लिए प्रभावी गश्ती सुनिश्चित की जाए।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…