लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की 2020 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं में इस बार सभी 56 लाख परीक्षार्थियों पर लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से नजर रखी जाएगी। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो रही हैं। रिजल्ट 24 अप्रैल तक घोषित होगा।
डॉ. शर्मा ने यहां माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में राज्य स्तरीय ऑनलाइन कंट्रोल रूम का उद्घाटन करने के बाद मीडिया को यह जानकारी दी। इससे साफ हो गया कि इस बार भी परीक्षा नकलविहीन कराने को लेकर यूपी बोर्ड ने नया फंडा अपनाया है।
बोर्ड की परीक्षा में इस बार से संवेदनशील व अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों में विद्यार्थियों को चार अलग-अलग रंगों की कॉपियां दी जाएंगी। इन कॉपियों में विशेष क्रमांक होगा और यह विशेष तरीके से सिली होंगी। ऐसे में परीक्षा की कॉपी बदले जाने की किसी भी तरह की गुंजाइश नहीं रहेगी। प्रदेश में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों की संख्या करीब ढाई हजार है। लगभग डेढ़ दर्जन जिलों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी।
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि सभी 7784 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देने वाले लगभग 56 लाख विद्यार्थियों पर लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से नजर रखी जाएगी। हर परीक्षा केंद्र और जिले में बने कंट्रोल रूम की निगरानी राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से होगी। यहां विद्यार्थियों की मदद के लिए हेल्प डेक्स भी होगी।
इस बार से इंटर में एक विषय में फेल विद्यार्थी को कंपार्टमेंट की सुविधा दी जा रही है। यह मुख्य परीक्षा के एक महीने बाद आयोजित होगी।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…