लखनऊ। (UP Board exam result 2020 – class 10 and12) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (यूपी बोर्ड) की वर्ष 2020 की कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित करने की तिथि घोषित कर दी गई है। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने शनिवार को बताया कि 10वीं और 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया गया है। नतीजों की घोषणा शनिवार, 27 जून 2020 को दोपहर 12:30 बजे की जाएगी।
इस साल यूपी बोर्ड ने 18 फरवरी से परीक्षाएं शुरू कर दी थीं। 16 मार्च से कॉपियों का मूल्यांकन भी शुरू कर दिया गया था। लेकिन, कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के कारण मूल्यांकन का कार्य स्थगित कर दिया गया था। इसलिए पऱीक्षाफल में देरी हो रही है।
इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 56,11,072 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 10वीं के लिए 30,24,632 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया,जबकि 12वीं के लिए 25,86,440 ने। दोनों कक्षाओं को मिलाकर विभिन्न विषयों की कुल 3,09,61,577 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया । यूपी बोर्ड के अनुसार, इस बार परीक्षा में पहले से ज्यादा सख्ती बरती गई। सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे, वॉयस रिकॉर्डर, ब्रॉडबैंड, राउटर जैसी तकनीक की व्यवस्था की गई। हर जिले में एक मॉनिटरिंग सेल बनाया गया था जिसे लखनऊ में शिक्षा निदेशक के कार्यालय से जोड़ा गया था। पूरी परीक्षा स्पेशल टास्क फोर्स, जिलाधिकारी और पुलिस की देखरेख में संपन्न कराई गई।