उत्तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद 10वीं, 12वीं का रिजल्‍ट जारी कर दिए गए हैं। इस बार 10वीं में 81.6% और 12वीं में 82.5% छात्र उत्‍तीर्ण हुए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक एवं बोर्ड के सभापति अमरनाथ वर्मा ने यह जानकारी दी है। 10वीं में फतेहपुर की तेजस्वी देवी और 12वीं में प्रियांशी तिवारी ने पहला स्थान हासिल किया है।

खबरों के अनुसार, इस बार 12वीं में प्रियांशी तिवारी ने टॉप किया है। उसके 96.20 प्रतिशत मार्क्‍स हैं। वहीं 10वीं तेजिस्‍वी देवी टॉपर हैं। उन्‍होंने 95.83 पर्सेंट मार्क्‍स हासिल किए। ये भी बताया जा रहा है कि ये दोनों फतेहपुर की ही हैं। कक्ष्‍ाा 10वीं में हरदोई के क्षितिज दूसरे स्‍थान पर रहे हैं। नवनीत दिवाकर भी संयुक्‍त रूप से दूसरे स्‍थान पर रहे हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्‍ट– बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं।
– रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
– रिजल्ट आपके सामने होगा। इसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

 

 

error: Content is protected !!