लखनऊ:पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय बैडमिंटन संघ के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश दास का लखनऊ में निधन हो गया।अखिलेश दास को दिल का दौरा पड़ा था। वह केजीएमयू के कार्डियोलाजी विभाग में भर्ती थे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता अखिलेश दास गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की।अखिलेश दास के निधन पर पीएम और सीएम ने जताया शोक, अखिलेश यादव भी पहुंचे।
Lucknow: UP CM Yogi Adityanath pays tribute to Congress leader Akhilesh Das Gupta who passed away today. pic.twitter.com/411O8tlCYq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 12, 2017
56 साल के अखिलेश दास उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास के बेटे थे। उत्तर प्रदेश विधानससभा चुनाव से ठीक पहले अखिलेश दास कांग्रेस में शामिल हुए थे। इससे पहले वह लंबे समय तक बसपा से जुड़े रहे। लखनऊ की बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय (बीबीडी) के चेयरमैन अखिलेश दास यूपीए सरकार में केंद्रीय इस्पात मंत्री थे. वे लखनऊ के मेयर भी रहे थे।
बसपा में अखिलेश दास राष्ट्रीय महासचिव पद पर रहे. 2014 में बसपा से राज्यसभा का टिकट नहीं मिलने से नाराज अखिलेश ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इस दौरान उन्होंने मायावती पर टिकट बेचने का आरोप भी लगाया था। 2014 के अंत में उन्होंने ये कहकर बसपा छोड़ दी थी कि मायावती ने दोबारा राज्यसभा सांसद बनाने के लिए उनसे 100 करोड़ रुपए की मांग की थी।
1996 में अखिलेश दास पहली बार राज्यसभा सांसद बने थे।राहुल गांधी से मतभेद के बाद उन्हें मंत्री पद से हटा दिया गया था। इसके बाद 2008 से लेकर 2014 तक अखिलेश बसपा से राज्यसभा सांसद रहे।