लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण की दिल्ली में तीसरी लहर और उत्तर प्रदेश में भी बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है। राज्य सरकार ने शनिवार को आदेश जारी कर वैवाहिक समारोह में लोगों की संख्या 100 तक सीमित कर दी थी। इसके साथ ही शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली से प्रदेश में किसी भी जगह आने वाले हर व्यक्ति की कोरोना जांच की जाएगी। 

मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली से वायुयान, बस, ट्रेन समेत किसी भी वाहन से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वालों का अब निश्चित रूप से कोरोना वायरस टेस्ट किया जाएगा। उन्होंने दो टूक कहा, “दिल्ली सरकार की बड़ी लापरवाही का खामियाजा उत्तर प्रदेश के लोग नहीं भुगत सकते।”

राजेंद्र कुमार तिवारी ने बताया, “हम शादी या कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों की संख्या सौ करने के बाद अन्य बचाव के माध्यम पर भी विचार कर रहे हैं। हम उन लोगों की चर्चा कर रहे हैं, जिन्हें शादी या कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी गई है।” 

गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सीमा लगातार रैंडम कोविड टैस्ट कैंप लगाकर निगरानी में जुटी है। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिला प्रशासन भी दिल्ली से लगी सीमा पर जांच पहले ही शुरू करा चुका है। अब उत्तर प्रदेश ने भी दिल्ली से आने वाले लोगों का कोविड टेस्ट कराने की घोषणा की है।

error: Content is protected !!