rahul akhilesh in varanasi

वाराणसी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव का रोड शो शुरू हो गया है। रोड शो की समाप्ति पर दोनों नेता रैली को संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक, सपा-कांग्रेस गठबंधन के 10 किमी लंबे इस रोड शो में डिंपल यादव भी शिरकत कर रही हैं। रोड शो की स्ट्रैटजी का पूरा खाका प्रशांत किशोर और उनकी टीम ने तैयार किया है।

गौरतलब है कि सबसे पहले 11 फरवरी को बनारस में राहुल गांधी और अखिलेश यादव के रोड शो की खबर आई थी। रूट भी तय कर लिया गया था। लेकिन ऐन मौके पर इस रोड शो के लिए प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने के कारण रद्द करना पड़ा था।

इस बीच बनारस के एसपी नितिन तिवारी ने सीएम अखिलेश यादव से मिलकर रोड शो जल्द खत्म करने की अपील की है, क्योंकि टाउनहॉल में अब कुछ देर बाद पीएम मोदी एक कार्यक्रम को बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। अखिलेश-राहुल के रोड शो के कारण पीएम का काफिला तय समय पर टाउनहॉल तक नहीं पहुंच सकता है, हालांकि अखिलेश ने एसपी से पीएम मोदी के कार्यक्रम को कुछ देर के लिए टालने को कहा है।

बता दें कि अखिलेश यादव के साथ राहुल गांधी बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर में सवार होकर दोपहर करीब 1.15 बजे पुलिस लाइन पहुचे। इसके बाद कचहरी स्थि‍त अम्बेडकर प्रतिमा से रोड शो शुरू हुआ। यहां दोनों नेताओं ने बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद शो शहर की तीनों विधानसभा सीटों उत्तरी, दक्षिणी और कैंट की ओर बढ़ा। रोड शो अम्बेडकर चौराहे से शुरू हुआ जो वरुणा पुल, नदेसर, घौसाबाद, चौकाघाट, गोलगड्डा, पीलीकोठी, विशेश्वरगंज, मैदागिन चौराहा, चौक होते हुए गौदौलिया, गिरजाघर चौराहे पर खत्म होगा।

 मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रोहनिया-सेवापुरी की सीमा पर तादिया और शिवपुर-अजगरा विधानसभा क्षेत्र के मुनारी में रैली करेंगे। इस दौरान अखिलेश की पत्नी डिंपल भी साथ रहेंगी। रोड शो को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता काशी पहुंच चुके हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख राज बब्बर, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, प्रमोद तिवारी, जितिन प्रसाद, अशोक गहलोत, प्रकाश, मुकुल वासनिक समेत सपा के वरिष्ठ नेता भी काशी में मौजूद हैं।

इससे पहले भदोही में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि वो कब्रिस्तान की बात करते हैं लेकिन हम छात्रों को लैपटॉप देने और राज्य में विकास करने की चर्चा करते हैं। अखिलेश ने अपनी सभा में भदोही की जनता से कहा कि आप हमें जिताइए ताकि हम राज्य का विकास कर सकें. छात्रों को बेहतर शिक्षा दिला सकें।

जहां एक तरफ यूपी के सीएम ने रैली में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं वहीं दूसरी तरफ भाजपा और बसपा को चैलेंज किया कि अगर आपके पास गिनाने के लिए कुछ है तो गिनाइए। बताइए, आपने राज्य के विकास के लिए क्या-क्या किया है?

error: Content is protected !!