UP election राहुल-अखिलेश की संयुक्त प्रेस कांफ्रेस, राहुल ने गठबंधन को गंगा और यमुना का मिलन बताया तो अखिलेश ने विकास और खुशहाली का प्रतीक

नई दिल्ली। ‘यूपी को यह साथ पसंद है’ के नारे को धार देने के लिये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने दलों के आपसी गठबंधन के तहत रविवार को पहली बार एक मंच पर दिखे। लखनऊ के ताज होटल में आयोजित संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में सीएम अखिलेशऔर राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत की।

गठबंधन का नया स्लोगन ‘यूपी को ये साथ पसंद है’ जारी किया गया, ये स्लोगन ‘बेबी को बेस पसंद है’ गाने की तर्ज पर बनाया गया है।

राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में पहला शब्द उत्तर है, ये गठबंधन एक जवाब है इतिहास में यूपी ने दुनिया को जवाब दिया है। 1857 में कंपनी राज था, यूपी की प्रोग्रेसिव सोच मिलीं और कंपनी राज का मिलकर जवाब दिया।

हम गुस्से की राजनीति, बांटने की राजनीति और कंपनी को हिन्दुस्तान का धन देने की राजनीति का जवाब दे रहे हैं। एक प्रकार से गंगा और यमुना का मिलन हो रहा है।

अखिलेश यादव ने कहा कि राहुल और मैं विकास, खुशहाली के पहिए हैं, मिलकर प्रदेश को आगे बढ़ाएंगे। राहुल ने कहा कि मेरी अखिलेश के साथ जो व्यक्तिगत संबंध हैं, वह अब राजनीतिक तौर पर भी हो गया है।

अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल जी का मैं स्वागत भी करता हूं। लोकसभा में साथ रहे, कई बार साथ काम करने का मौका मिला,हम एक दूसरे को जानते हैं, बड़ी बात ये है कि हमें अब साथ काम करने का मौका मिला है।

मैं भरोसा दिला सकता हूं कि जिस रफ्तार से यूपी में काम हुआ है, कांग्रेस के आ जाने से और भी तेजी से काम होगा।किसी को शक नहीं है कि 300 से ज्यादा सीटें हम जीतेंगे। बांटने, दूर रखने की राजनीति के हम दोनों विकास, खुशहाली के पहिए हैं, मिलकर आगे बढ़ाएंगे।

अखिलेश यादव ने कहा कि ‘खुशी की बात है कि हम हमें और राहुल गांधी को साथ मिलकर काम करने का मौका मिला है। ये विकास का गठबंधन है।

उन्होंने कहा कि लोग चाहते हैं कि यह गठबंधन प्रदेश के लिए उत्तम हो। अब उत्तर प्रदेश में काम तेजी से होगा। सपा और कांग्रेस लोगों में भरोसा पैदा करेगी।

हम 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। यह गठबंधन लोगों में प्रेम और सदभाव बढ़ाने का काम करेगा। लोग मन बनाकर बैठे हैं कि वोट किसे देना है। जिन्होंने लोगों को लाइन में खड़ा कर दिया, उन्हें जवाब मिलेगा।

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि आने वाले समय में हम और राहुल गांधी देश को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। राहुल गांधी ने पत्रकारों के सवाल में कहा कि ‘युवाओं की सोच तेजी से यूपी में आगे बढ़े, इसलिए हम अखिलेश यादव के साथ गठबंधन कर रहे हैं। हम क्रोध की राजनीति को रोकना चाहते हैं, जिससे देश को नुकसान पहुंच रहा है।

राहुल गांधी ने कहा कि हम प्रदेश के युवाओं को नई तरीके की राजनीति का एक रास्ता देना चाहते हैं। सपा और कांग्रेस प्रदेश की खातिर समझौता कर रहे हैं।

राहुल बोले, ‘आपने संगम देखा है गंगा और यमुना एक हो जाते हैं, वैसे ही दोनों पार्टियां एक होंगी और एकसाथ लड़ेंगी।’ राहुल बोले, ‘300 से ज्यादा सीट मिलेगी और प्रगति की सरस्वती बहेगी।’

राहुल बोले, ‘हिंदुस्तान को बचाना है तो हर जाति के लोगों को साथ मिलकर चलना होगा। तोड़कर आगे नहीं बढ़ सकते।’

राहुल बोले, ‘मायावती जी और कांशीराम जी की मैं पर्सनली रिस्पेक्ट करता हूं। मायावती जी में और बीजेपी में बहुत बड़ा फर्क है। बीजेपी क्रोध और गुस्सा फैलाती है। उनकी विचारधारा से हिंदुस्तान को खतरा है। मायावती जी की विचारधारा से हिंदुस्तान को कोई खतरा नहीं।’

राहुल गांधी बोले, ‘हम बीजेपी को ये दिखाएंगे कि आप इस देश के लोगों को बांट नहीं सकते, उन्हें सता नहीं सकते। हम यूपी के लोगों की भावनाएं बीजेपी को दिखाएंगे।’

अखिलेश ने कहा, ‘हमारे और उनके पांच साल की आप बात कर रहे हैं। हम लोग आने वाले 5 साल की बात कर रहे हैं। दोनों लोग मिलकर अच्छे से सरकार चलाएंगे।’

राहुल गांधी ने कहा, ‘प्रियंका मेरी बहन हैं और वो हमेशा मेरे साथ रहीं, मेरी मदद की। वो कांग्रेस की एसेट हैं और कैम्पेन में शामिल नहीं होंगी, ये वो तय करेंगी।’

 

राहुल गांधी ने कहा, ‘विधानसभा में हमारा गठबंधन है और लोकसभा के लिए अभी बात नहीं हुई है। लेकिन, ये संभावना भी बन सकती है।’ अखिलेश ने कहा, ‘सभी बड़ों का हमारे साथ आशीर्वाद है और उनके आशीर्वाद से हम चुनाव जीत जाएंगे।’

राहुल बोले, ‘यूपी के डीएनए में क्रोध-गुस्सा नहीं है, यहां के डीएनए में भाईचारा है, प्रेम है।’राहुल गांधी ने कहा, ‘हमारी जो सोच है गंगा और यमुना का मिलन है। जो भी हमारी विचारधारा से सहमत हैं, वो सब कैंपेन में शामिल हो सकते हैं।’

अखिलेश बोले, ‘आने वाले समय की बात है, तो जनता और गरीब ने मन बना लिया है कि किसका साथ देना है।’ अखिलेश बोले, ‘सर्दी देख ली, गर्मी देख ली, बरसात देख ली, बीजेपी का घोषणापत्र भी देख लिए। अच्छे दिन देखे किसी ने?’

अखिलेश यादव ने सवाल के जवाब में कहा, ‘यूपी को ये साथ पसंद हैं और काम बोलता है नारा हो। ये दोनों नारे मिल जाएं तो सोचिए क्या होगा।’राहुल ने कहा, ‘कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में मजबूत करना है और देश में कांग्रेस की विचारधारा को चलाना है।’

राहुल बोले- एक सम्मेलन में मैंने अखिलेश जी के बारे में कहा था कि वो अच्छा काम कर रहे हैं, अच्छा लड़का है, लेकिन उन्हें काम करने नहीं दिया जा रहा है।

राहुल बोले- लोग एक बार फिर से लाइन में खड़े होंगे और जिन्होंने नोटबंदी से तकलीफ दी, उन्हें जवाब देंगे। उन लोगों को जवाब देना होगा।

राहुल अखिलेश का रोड शो

लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज में स्थित जीपीओ पार्क में महात्मागांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण के बाद रोड शो की शुरूआत हुई। करीब 12 किलोमीटर के इस रोड शो में पुराने और नए लखनऊ दोनो इलाकों को समाहित किया गया है।

रोड शो चौक में समाप्त होगा। वहां एक जनसभा भी होगी जिसे दोनों नेता सम्बोधित करेंगे।रोड शो के रास्ते को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं।

रास्ते में पड़ने वाले भवनों की छतों पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। रोड शो की सफलता के लिए कांग्रेसी और समाजवादी पार्टी (सपा) नेताओं ने जी-तोड़ मेहनत की है।

इनका कहना है कि इससे गठबन्धन को और बल मिलेगा तथा दोनो पार्टियों के कार्यकर्त्ता संयुक्तरूप से काम करने के लिए उत्साहित होकर एकजुट हो सकेंगे।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago