नई दिल्ली।उत्तर प्रदेश में  भारतीय जनता पार्टी विधायक सुरेश राणा ने विवादित बयान दिया है जिस पर पार्टी और उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। यूपी की थाना भवन सीट से उम्मीदवार सुरेश राणा ने एक रैली के दौरान कहा कि अगर वह जीत गए तो कैराना, देवबंद और मुरादाबाद में कर्फ्यू लगा देंगे।

 

राणा यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष भी हैं। उनका नाम 2013 में मुजफ्फरनगर में हुए दंगों में भी आया था। जो वीडियो सामने आया है वह उसमें बोलते हुए दिख रहे हैं- ‘यदि हमने मैदान मार दिया तो देवबन्द,मुरादाबाद में कर्फ्यू लग जायेगा मित्रों जिस दिन में जीत कर आऊंगा। इसलिए कह रहा हूं 11 मार्च को शामली से थानाभवन तक भारत माता की जय का जुलुस होगा।’

हालांकि अपने बयान को लेकर ज़ी न्यूज़ के साथ बातचीत में सुरेश राणा ने सफाई देते हुए कहा कि मेरे कहने का मतलब यह था। उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी जीती तो गुंडे पलायन करेंगे और मैंने किसी को धमकी नहीं दी।

error: Content is protected !!