मुजफ्फरनगर: UP elections के लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पड़ोसी शामली जिले के कैराना से प्रचार आज शुरू किया।
अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाने वाले ओवैसी ने राज्य में लोकप्रिय राजनीतिक दलों, विशेष रूप से सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा कि वे ‘सिर्फ चुनावों के दौरान ही अल्पसंख्यकों के अधिकारों की वकालत करते हैं।’
यहां एक चुनावी रैली में All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen प्रमुख ने कहा, ‘सभी दलों ने उत्तर प्रदेश में अल्संख्यकों, पिछड़ा वर्ग और वंचित तबके के महज वोट बैंक के रूप में देखा है।’ सत्तारूढ़ पर चुटकी लेते हुए, उन्होंने कहा, ‘एक पार्टी जो खुद अपने परिवार से लड़ रही है, हमसे कैसे लड़ सकती है?’
उन्होंने कहा, ‘मुलायम सिंह के नेतृत्व वाली पार्टी एआईएमआईएम को प्रदेश में नहीं चाहती है, जबकि हम अल्पसंख्यकों से जुड़े मुद्दे उठा रहे हैं, और सपा उन्हें सिर्फ वोटबैंक के रूप में देख रही है।’ हैदराबाद आधारित नेता नेता ने टिप्पणी किया, पार्टियां अल्पसंख्यकों के दिलों में ‘‘भाजपा लहर’’ का डर बैठाकर वोट पाना चाहती हैं।
भाषा