Breaking News

UP Schools Reopen: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 6वीं से 8वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए खुलेंगे विद्यालय

लखनऊ। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम होने के साथ ही कोरोना टीकाकरण (Corona vaccination) का काम आगे बढ़ने को देखते हुए उत्तर प्रदेश में आगामी 10 फरवरी से कक्षा 6 से 8 तक के विद्यालय खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं। कक्षा एक से पांच तक के स्कूल एक मार्च से खोले जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा छह से आठ तक के विद्यालयों को 10 फरवरी से खोलने का प्रस्ताव भेजा था जिसे शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंजूरी दे दी।
कोरोना संक्रमण के चलते पिछले साल 13 मार्च को स्कूल बच्चों के लिए बंद कर दिए गए थे। हालांकि, अब बदलते हालात को देखते हुए फिर से स्कूलों को बच्चों के लिए खोले जाने का निर्देश दिया गया है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कक्षा 6 से आठ तक के उच्‍च प्राथमिक, माध्‍यमिक व डिग्री कॉलेजों को 10 फरवरी से पूर्व की तरह संचालित किए जाने के निर्देश दे दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार ही स्कूल खोले जाएंगे। आदेश में कहा गया है कि 10 फरवरी से छठी से आठवीं तक के स्कूल खुल जाएंगे। एक मार्च से पहली से पांचवीं तक के सभी स्कूल खुलेंगे।

पिछले दिनों सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि कक्षाएं दोबारा शुरू करने पर विचार करें। इसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने सरकार को स्‍कूल खोलने का प्रस्‍ताव भेजा था। प्रस्ताव के अनुसार ही सरकार ने स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया है।

कोरोना के कारण स्‍कूलों की बंदी से बच्‍चों की पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है। राज्‍य के सरकारी प्राइमरी और जूनियर हाईस्‍कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की पहुंच ऑनलाइन पढ़ाई तक नहीं है। अभावों के चलते परिषदीय विद्यालयों में ऑनलाइन पढ़ाई उतनी कारगर नहीं हो पाई है। लिहाजा, माता-पिता और शिक्षक सभी बच्‍चों की पढ़ाई और कोर्स पूरा करने को लेकर चिंतित हैं। 

इससे पहले 19 अक्तूबर को कक्षा 9 से 12 तक के लिए स्कूल खोल दिये गए थे। इन स्कूलों को सुबह 8.50 से दोपहर 3.20 तक ही खोलेने का निर्देश दिया गया था। ज्यादातर स्थानों पर स्कूलों को दो पालियों में चलाया जा रहा है। कोविड-19 संक्रमण के कारण स्कूल 13 मार्च से बंद चल रहे हैं। 

gajendra tripathi

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

6 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

6 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

11 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

1 day ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

1 day ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

1 day ago