Income tax raid, BJP contractor leader Ramesh Gangwar, भाजपा, रमेश गंगवार, इनकम टैक्स का छापा,

लखनऊ। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम होने के साथ ही कोरोना टीकाकरण (Corona vaccination) का काम आगे बढ़ने को देखते हुए उत्तर प्रदेश में आगामी 10 फरवरी से कक्षा 6 से 8 तक के विद्यालय खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं। कक्षा एक से पांच तक के स्कूल एक मार्च से खोले जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा छह से आठ तक के विद्यालयों को 10 फरवरी से खोलने का प्रस्ताव भेजा था जिसे शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंजूरी दे दी।
कोरोना संक्रमण के चलते पिछले साल 13 मार्च को स्कूल बच्चों के लिए बंद कर दिए गए थे। हालांकि, अब बदलते हालात को देखते हुए फिर से स्कूलों को बच्चों के लिए खोले जाने का निर्देश दिया गया है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कक्षा 6 से आठ तक के उच्‍च प्राथमिक, माध्‍यमिक व डिग्री कॉलेजों को 10 फरवरी से पूर्व की तरह संचालित किए जाने के निर्देश दे दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार ही स्कूल खोले जाएंगे। आदेश में कहा गया है कि 10 फरवरी से छठी से आठवीं तक के स्कूल खुल जाएंगे। एक मार्च से पहली से पांचवीं तक के सभी स्कूल खुलेंगे।

पिछले दिनों सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि कक्षाएं दोबारा शुरू करने पर विचार करें। इसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने सरकार को स्‍कूल खोलने का प्रस्‍ताव भेजा था। प्रस्ताव के अनुसार ही सरकार ने स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया है।

कोरोना के कारण स्‍कूलों की बंदी से बच्‍चों की पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है। राज्‍य के सरकारी प्राइमरी और जूनियर हाईस्‍कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की पहुंच ऑनलाइन पढ़ाई तक नहीं है। अभावों के चलते परिषदीय विद्यालयों में ऑनलाइन पढ़ाई उतनी कारगर नहीं हो पाई है। लिहाजा, माता-पिता और शिक्षक सभी बच्‍चों की पढ़ाई और कोर्स पूरा करने को लेकर चिंतित हैं। 

इससे पहले 19 अक्तूबर को कक्षा 9 से 12 तक के लिए स्कूल खोल दिये गए थे। इन स्कूलों को सुबह 8.50 से दोपहर 3.20 तक ही खोलेने का निर्देश दिया गया था। ज्यादातर स्थानों पर स्कूलों को दो पालियों में चलाया जा रहा है। कोविड-19 संक्रमण के कारण स्कूल 13 मार्च से बंद चल रहे हैं। 

error: Content is protected !!