लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। लखनऊ में डायल 112 पर व्हाट्सएप मैसेज के जरिये दी गई इस धमकी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास (5 कालीदास मार्ग) के अलावा डायल 112 के मुख्यालय व 50 अन्य भवनों में भी विस्फोट की धमकी दी गई है। शुक्रवार को दी गई इस धमकी के बाद लखनऊ के कालिदास मार्ग पर हाई अलर्ट है। सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की मदद से छानबीन की जा रही है।
मुख्यमंत्री आवास को विस्फोट से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से पुलिस हाई अलर्ट पर आ गई। राजधानी में जगह-जगह वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई है। गौतमपल्ली थाने में रिपोर्ट कराने के निर्देश के साथ एटीएस को भी जांच में लगाया गया है। बम निरोधी दस्ते व डॉग स्क्वायड की मदद से छानबीन की जा रही है।
सीपी मध्य दिनेश सिंह के मुताबिक ऐसा मैसेज करने वाला कोई सिरफिरा है जिसे ट्रेस किया जा रहा है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में गौतमपल्ली थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज हो रही है। मैसेज के बाद डीजीपी मुख्यालय से यूपी के सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट किया गया है। इसके साथ ही अन्य राज्यों की पुलिस से भी संपर्क किया गया है।
पिछले महीने ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी भरा मैसेज भी 112 हेल्पडेस्क के व्हाट्सएप नंबर पर आया था। इस मामले में दो लोगों नासिक निवासी सैय्यद मोहम्मद फैसल और मुंबई से कामरान को गिरफ्तार किया गया था। दरअसल, मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में पकडे गए कामरान को छोडऩे के लिए फैजल ने डायल 112 के साथ ही इंस्पेक्टर गोमतीनगर को धमकी दी थी। उसने कहा था, “कामरान को छोड़ दो नहीं तो अंजाम बुरा होगा।” इसके बाद उसे भी पकड़ लिया गया। 27 मई तक दोनों आरोपितों की ट्रांजिट रिमांड मंजूर हुई थी। लखनऊ एसटीएफ की टीम ने 28 मई को दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया था जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पूछताछ में कामरान ने बताया कि उसे योगी आदित्यनाथ को धमकी देने के बदले एक करोड़ रुपये देने का वादा किया गया था। हालांकि, कामरान ने यह नहीं बताया है कि उसे रुपयों का ऑफर देने वाला व्यक्ति कौन है।
कामरान ने यूपी पुलिस के 112 मुख्यालय में वॉट्सऐप मेसेज करके धमकी दी थी। यह मैसेज सोशल मीडिया डेस्क के नंबर 7570000100 पर आया था। मैसेज में लिखा था, ‘सीएम योगी को मैं बम से मारने वाला हूं। (एक खास समुदाय का नाम लिखा) की जान का दुश्मन है वो।’ यह मैसेज आने के बाद उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद गोमती नगर थाने में धारा 505 (1) बी, 506 और 507 के तहत केस दर्ज किया गया था।
कार्तिक शुक्ल नवमी (10 नवम्बर 2024) रविवार को ‘अक्षय नवमी’ तथा ‘आँवला नवमी’ कहते हैं…
Bareillylive : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, महानगर बरेली के तत्वावधान में गोपाष्टमी के पावन पर्व पर…
Bareillylive : पावन कार्तिक मास में आज प्रात : बेला में श्री हरि मंदिर प्रांगण…
Bareillylive : संगठन पर्व के अंतर्गत आज सक्रिय सदस्य्ता एवं संगठनात्मक बैठक सिद्धि विनायक कॉलेज…
Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज में आज सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक…
Bareillylive : मध्य प्रदेश की टीम ने उ.प्र. को 297 रन से हरा कर श्रीराम…