नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर के बीच आयोजित की जा रही इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल (IPL) पर वायरस ने हमला बोल दिया है। बायो-बबल (खिलाड़ियों के लिए कोरोना से सुरक्षित माहौल) के तमाम दावों के बीच 2 खिलाड़ियों के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद हड़कंप की स्थिति है। 2 खिलाड़ियों के पॉजिटिव आने की वजह से आईपीएल 14वें सीजन के 30वें मैच को स्थगित कर दिया गया है।

दरअसल, आइपीएल के 14वें सीजन का 30वां मैच आज यानी सोमवार 3 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना था। इससे ठीक पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के खेमे से वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर को संक्रमित पाया गया। ऐसे में ये मुकाबला स्थगित करना पड़ा है।

सूत्रों ने बताया कि ट्रैवल पॉलिसी और मुंबई होटल में बायो-बबल में खामी की वजह से खिलाड़ी संक्रमित हुए हैं। उधर, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर को को भी बायो-बबल में रखा गया था। संक्रमण की खबर से बेंगलुरु खेमे में भी चिंता थी और वह मैच खेलने को लेकर ज्यादा उत्सुक नजर नहीं आ रहे थे।

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, कोलकाता की टीम के कई खिलाड़ियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और उनकी तबीयत ठीक नहीं है। ऐसे में केकेआर बनाम आरसीबी मैच को स्थगित करने का फैसला किया गया है।

टूर्नामेंट से पहले ही कई खिलाड़ी संक्रमित हुए थे

IPL-2021 की शुरुआत से पहले ही कई खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए थे। कोलकाता नाइट राइडर्स के नीतीश राणा, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के देवदत्त पडिक्कल, दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल, एनरिच नोर्खिया और डेनियल सैम्स भी संक्रमित हो चुके हैं। देश में दिल्ली समेत 6 जगहों पर IPL कराया जा रहा है। ऐसे में एक जगह से दूसरे जगह जाने के दौरान खिलाड़ियों के संक्रमित होने का खतरा बना रहता है।

अश्विन समेत 4 खिलाड़ी लीग से हटे

इससे पहले कोरोना के चलते अब तक रविचंद्रन अश्विन समेत 4 खिलाड़ी IPL 2021 से हट चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी खिलाड़ी अश्विन ने पारिवारिक कारणों से लीग से हटने का फैसला किया है। उनके अलावा तीन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भी ये सीजन छोड़कर जा चुके हैं। इनमें राजस्थान रॉयल्स के एंड्रयू टाई और RCB के केन रिचर्डसन व एडम जम्पा शामिल हैं।

आपको याद होगा कि पिछले साल यूएई में भी बायो-बबल में आइपीएल खेला गया था लेकिन एक भी मुकाबला स्थगित करने की नौबत नहीं आई थी। लेकिन, इस बार भारत में हो रहे आइपीएल में मुकाबला स्थगित किया जा रहा है। इसके पीछे का कारण ये भी है कि केकेआर के खिलाड़ी आपस में भी संपर्क में आए होंगे। इसी चेन को रोकने के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!