नई दिल्ली। “लोकतंत्र के महापर्व” यानी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोग मतदान करें इसके लिए सरकार के अलावा विभिन्न संगठन भी अपने-अपने तरीके से लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। इस अभियान में अब अखिल भारतीय पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (AIPDA) भी शामिल हो गई है। एसोसिएशन ने घोषणा की है कि चुनाव के दिन वोट डालने पर ईंधन की कीमत में छूट दी जाएगी जो प्रति लीटर 50 पैसे होगी। पेट्रोल पंप पर मौजूद स्टॉफ भी ग्राहकों को मतदान के प्रति जागरूक कर करेगा। इसके लिए पैंफलेट व अन्य प्रचार सामग्री का सहारा लिया जाएगा।  

इकोनॉमिक टाइम्स में प्रकाशित समाचार के अनुसार एआईपीडीए ने कहा है कि वह लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने और वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए “प्रमोट वोटिंग” अभियान शुरू कर रही है। इस अभियान के तहत वोट डालने वाले को पेट्रोल-डीजल की कीमत पर 50 पैसे प्रति लीटर की छूट मिलेगी। एक ग्राहक मतदान वाले दिन अधिकतम 20 लीटर ईंधन पर छूट ले सकता है। इस तरह का ऑफर अभियान में हिस्सा लेने वाले पेट्रोल पंपों पर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध रहेगा। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए अंगुली पर मतदान से समय लगाई जाने वाली स्याही का निशान दिखाना होगा।

एआईडीपीए के अध्यक्ष अजय बंसल ने बताया एसोसिएशन के देशभर में 58 हजार डीलर्स सदस्य हैं। इनमें से 90 प्रतिशत डीलर्स के इस अभियान में हिस्सा लेने की उम्मीद है। ग्राहकों को दी जाने वाली इस छूट का बोझ तेल कंपनियां न उठाकर डीलर्स उठाएंगे। देशभर में कुल 64 हजार पेट्रोल पंप हैं  जिनमें से 25 प्रतिशत ग्रामीण इलाकों में हैं।

error: Content is protected !!