लखनऊ। किन्हीं दिनों के दिन बड़े, किन्हीं दिनों की रात। यह कहावत गुरुवार को उस वक्त चरितार्थ हुई जब समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के घर पर बिजली विभाग के अफसरों ने छापा मारा। सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के इटावा आवास पर आज बिजली विभाग के कर्मचारी अचानक पहुंचे और जांच की। यहां कनेक्शन में केवल 5 किलोवाट का मीटर लगा था, जबकि लोड उससे आठ गुना ज्यादा था। इतना ही नहीं उन पर चार लाख रुपये का बिजली का बिल भी बकाया था। उन्हें बकाया बिल भुगतान को एक महीने का नोटिस दिया गया है।
बता दें कि इटावा में सबसे बड़ा बंगला मुलायम सिंह यादव का है। जांच करने पहुंचे अधिकारी आशुतोष वर्मा ने कहा कि विभाग बिजली की चोरी रोकने का प्रयास कर रहा है। ओवरलोडिंग की चेकिंग की जा रही है और बकाए की वसूली की जा रही है। अधिकारियों ने अब मुलायम के घर में 40 किलोवाट का मीटर लगा दिया है। जांच के समय मुलायम सिंह यादव लखनऊ में थे, मुलायम का यह आवास 2016 में बना था।
Mulayam Singh Yadav's Etawah bungalow has unpaid electricity bills worth Rs.4 lakhs,revealed after an inspection by SDO(Power) pic.twitter.com/bh7q0tdjtb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 20, 2017
बिजली चोरी में नंबर 1 इटावा
गौरतलब है कि एक महीने पहले यूपी की सत्ता संभालने वाले CM योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठाएगी। उन्होंने कहा था कि वह गुंडाराज और कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति को भी खत्म करेंगे। यूपी में बिजली चोरी के मामले में इटावा नंबर एक पर है। बीजेपी की सरकार बनते ही बिजली अधिकारी लगातार बिजली चोरी रोकने को लेकर अभियान चला रहे हैं।
सैफई में बिजली की कटौती
CM योगी ने राज्य में बिजली की स्थिति सुधारने का भी आदेश दिया है। सरकारी आदेश के मुताबिक सभी शहरों और जिला मुख्यालयों में 24 घंटे, तहसीलों में 22 घंटे और गांवों में 18 घंटे बिजली देने का फैसला हुआ है। इस फैसले की भी पहली मार इटावा स्थित मुलायम सिंह के पैतृक गांव सैफई पर पड़ी जहां 24 घंटे रहने वाली बिजली में कटौती कर दी गई।