Breaking News

आंवला के अस्पताल में प्रसूता की मौत पर हंगामा, सड़क पर लगाया जाम

आंवला (बरेली)। इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो जाने से भड़के परिवारीजनों ने अस्पताल का घेराव कर सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले समझाने-बुझाने का प्रयास किया और फिर हल्का बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ दिया।

ग्राम भीमपुर के रहने वाले जयवीर ने बताया कि गुरुवार की सुबह उसकी पत्नी ममता ने घर में ही एक लडके को जन्म दिया जिसकी पैदा होते ही मौत हो गई। कुछ समय बाद अचानक ममता की तबीयत खराब होने पर वह उसको नगर के मोहल्ला बजरिया स्थित एक अस्पताल ले गया। वहां मौजूद डॉक्टर ने ममता के ठीक होने की गारंटी लेते हुए उसे भर्ती कर लिया और उससे रुपयों की व्यवस्था करने को कहा ताकि ममता के लिए खून और दवा की व्यवस्था हो सके।

जयवीर ने बताया कि वह रुपयों की व्यवस्था करने के लिए गांव वापस चला गया। कुछ देर बाद लौट कर आया तो ममता की मौत हो चुकी थी और अस्पताल वालों ने उसके शव को अस्पताल के बाहर रख दिया था। ममता की मौत और अस्पताल के इस अमानवीय व्यवहार की जानकारी जब गांव के लोगों को हुई तो उन्होंने अस्पताल की घेरा कर सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम और कोतवाल ने ममता के परिवारीजनों के जैसे-तैसे शांत करवाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेजा और अस्पताल के संचालक को थाने ले गई। जयवीर ने मामले की तहरीर थाना आंवला में देकर कार्रवाई की मांग की है।

कुछ माह पहले भी हुई थी एक अवैध अस्पताल में प्रसूता की मौत

कुछ माह पहले ही बरेली मार्ग पर पुरैना मंदिर के निकट अवैध रूप से संचालित एक नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत इलाज के दौरान हो गई थी। इसके बाद उपजिलाधिकारी विशुराजा ने ऐसे अवैध क्लीनिक, अस्पताल, लैबोरेट्री व झोलाछापों के खिलाफ अभियान चलाया था। स्वास्थ्य विभाग ने नगर के जीवन ज्योति अस्पताल को सील कर दिया था।

फल-फूल रहा झोलाछापों का धंधा

आंवला नगर व तहसील क्षेत्र में हजारो झोलाछापों का धंध फल-फूल रहा है। ऐसे सैकड़ों अवैध डॉक्टर और अस्पताल मरीजों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं।  स्वास्थ्य विभाग इन पर रोक लगाने का प्रयास नहीं करता है। जब कहीं कोई बडी घटना घटित होती है तभी स्वास्थ्य विभाग की नींद टूटती है और वह आधी-अधूरी कार्रवाई कर अपने दायित्वों की इतिश्री कर लेता है।

gajendra tripathi

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

6 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

7 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

7 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

8 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

9 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

9 hours ago