लखनऊ उत्‍तर प्रदेश के वरिष्‍ठ आईएएस अधिकारी सुहास एलवाई ने थाईलैंड में आयोजित इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल और पुरुष युगल वर्ग में कांस्य पदक जीते हैं। वह ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले उत्तर प्रदेश काडर के पहले आईएएस अधिकारी हैं। उनकी पीसीएस पत्‍नी व लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की संयुक्त सचिव ऋतु सुहास ने पिछले दिनों मिसेज इंडिया 2019 प्रतियोगिता जीतकर कामयाबी का परचम फहराया था।

ऋतु सुहास 2004 बैच की पीसीएस अधिकारी हैं। प्रतियोगिता में 20 राज्यों की 60 महिलाओं ने हिस्सा लिया था जिसमें उन्होंने टैलेंट राउंड, कॉस्ट्यूम राउंड और क्वेशचन राउंड में सबको पछाड़कर प्रतियोगिता में जीत हासिल की।

error: Content is protected !!