uptuलखनउ। उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी (यूपीटीयू) की प्रवेश परीक्षा एसईई-2015 के नतीजे बुधवार को दोपहर 12 बजे घोषित किए गए। इसमें बीटेक में फरीदाबाद के समर्थ कपूर टॉपर रहे। दूसरे स्थान पर कानपुर के पुलकित कपूर रहीं, जबकि गोरखपुर के विश्वजीत शुक्ला तीसरे स्थान पर रहे।

बीफार्मा में आगरा की शिवानी गर्ग पहले, आगरा के ही सजल गुप्ता दूसरे और तीसरे नंबर पर मुज्जफरनगर की दिव्या श्रीवास्तव रहीं। बीआर्क में गौतमबुद्ध नगर के आयुष कुमार पहले स्थान पर रहे। कानपुर के आयुष चैरसिया दूसरे और इलाहाबाद की स्प्रिया ने तीसरा स्थान पर हासिल किया।

बीएफए में पहले नंबर पर कानपुर की कृतिका श्रीवास्तव, इलाहाबाद के तारिक अहमद दूसरे स्थान पर रहे, जबकि मेरठ की भाव्या खत्री को तीसरा स्थान हासिल हुआ।

बीटेक बायोटेक में आगरा की शिवानी गर्ग पहले, लखनऊ के सागर त्रिपाठी दूसरे और यहीं के राम पांडेय तीसरे स्थान पर रहे। बीएचएमसिटी में पहले स्थान पर कृतिका श्रीवास्तव, दूसरे पर दिल्ली के अभिजीत उपाध्याय और तीसरे नंबर पर ऋषभ प्रसाद रहे।

By vandna

error: Content is protected !!