मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के एक स्थानीय नेता के तीन एसी प्लांट के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं। ये कनेक्शन 1.35 करोड़ के बकाए बिल की वजह से काटे गए हैं। यूपी पावर कॉरपोरेशन के कार्यकारी अभियंता के पी पुरी ने बताया कि तीन एसी प्लांट की बिजली 1.35 करोड़ के बकाए बिल जमा नहीं करने की वजह से काटी गई है।

समाजवादी पार्टी के मुजफ्फरनगर शहर के अध्यक्ष राशिद सिद्दकी तीन एसी प्लांट के मालिक हैं। कार्यकारी अभियंता ने बताया कि यह कदम कई बार नोटिस भेजने के बाद उठाया गया है। सत्ता बदलते ही बिजली विभाग के तेवर भी बदल गए हैं। विद्युत के बड़े बकाएदार सपा के महानगर अध्यक्ष राशिद सिद्दीकी और उनके परिवार के तीन चिलिंग प्लांटों के विद्युत कनेक्शन काट दिए गए हैं। अखिलेश सरकार में करोड़ों की बिजली चोरी के मामले को लेकर राशिद सुर्खियों में रहे थे। मामले में एसई तक को ट्रांसफर झेलना पड़ा था।

सत्ता के साथ बिजली चोरी का जुड़ाव गहरा है। सरकार चाहे बसपा की हो या सपा की, बिजली की करोड़ों की चोरी को लेकर यदा-कदा ही छापे पड़े हैं। अखिलेश सरकार में सपा नेता राशिद सिद्दीकी के रुड़की रोड स्थित चिलिंग प्लांट पर विद्युत अफसरों को छापा मारने के दौरान विरोध झेलना पड़ा था। मामले ने इतना तूल पकड़ा कि नगरीय अधीक्षण अभियंता एके राणा और एक्सईएन वीपी अग्रवाल का ट्रांसफर कर दिया गया था। सूबे में निजाम बदलते ही राशिद सिद्दीकी के चिलिंग प्लांटों के कनेक्शन काट दिए गए हैं।

error: Content is protected !!