Breaking News

अमेरिका-ईरान तनावः भारतीय नौसेना ने खाड़ी क्षेत्र में तैनात किए अपने युद्धपोत

नई दिल्ली। अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय नौसेना ने खाड़ी क्षेत्र में अपने युद्धपोत तैनात कर दिए हैं। नौसेना ने भारत के समुद्री व्यापार की सुरक्षा के लिए ये ऐहतियाती कदम उठाए हैं। अधिकारियों ने बताया कि अपनी मौजूदगी दर्शाने के लिए भारतीय युद्धपोत और विमान क्षेत्र में तैनात किए गए हैं ताकि भारतीय व्यापारियों का सुरक्षा का अहसास बना रहे, खाड़ी के ताजा हालात पर नजर रखी जा सके और किसी भी आपात स्थिति या संकट में त्वरित कार्रवाई की जा सके।

नौसेना द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार भारतीय नौसेना खाड़ी क्षेत्र में हालात की निगरानी करना जारी रखे हुए है। क्षेत्र में अपनी मौजूदगी से समुद्री मार्ग से होने वाले कारोबार और भारतीय कारोबारियों को जहाजों के इस मार्ग से गुजरने के दौरान उनकी सुरक्षा के लिए यह फैसला लिया गया है।

भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने कहा कि ओमान की खाड़ी में विगत जून, 2019 में व्यापारियों के जहाजों पर हमले के बाद भारतीय नौसेना ने नौसैनिक सुरक्षा अभियान “संकल्प” शुरू किया है ताकि स्ट्रेट होरमुज से गुजरने वाले भारतीय जहाजों पर कोई संकट न आए। अब इसी ऑपरेशन को जारी रखते हुए रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, जहाजरानी, पेट्रोलियम और नेचुरल गैस आदि मंत्रालयों के साथ भी तालमेल बैठाया गया है।

नौसेना ने निजी पोत के चालक दल को बचाया

भारतीय नौसेना के पोत सुमेधा ने अदन की खाड़ी में डकैतीरोधी गश्त के दौरान संकट में फंसे एक निजी पोत के चालक दलके 13 सदस्यों को बचा लिया। भारतीय नौसेना के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। भारत के अल हामिद नामक पारंपरिक काठ के इस पोत का बीती छह जनवरी को आइएनएस सुमेधा के डेक से उड़े हेलीकॉप्टर के जरिए पता लगाया गया था। इसमें पुष्टि की गई थी कि यह पोत संकट में फंसा हुआ है और सोमालिया तट के पास तैर रहा है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago