Breaking News

उत्तर प्रदेशः 14 लाख कर्मचारियों को दीपावली पर बोनस की सौगात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के करीब 14 लाख अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को दीपावली पर बोनस की सौगात दी है। मंगलवार को इन सभी कर्मचारियों को वर्ष 2018-19 के लिए बोनस भुगतान का शासनादेश जारी कर कर दिया गया। इस बार वेतन का भुगतान भी 25 अक्टूबर को कर दिया जाएगा।

बोनस के तौर पर 6908 रुपये की रकम स्वीकृत हुई है जिसका 75 प्रतिशत कर्मचारियों के जीपीएफ में जाएगा और 25 प्रतिशत यानी 1727 रुपये का नकद भुगतान होगा। इसके साथ ही 4200 रुपये तक ग्रेड पे वाले अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस भुगतान होगा।


दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा बीते 9 अक्टूबर को अपने कर्मचारियों को 5 प्रतिशत  महंगाई भत्ता (डीए) दिए जाने का फैसला लिये जाने के बाद प्रदेश के कर्मचारी संगठनों ने बोनस और डीए की मांग तेज कर दी थी जिसके बाद बोनस की पत्रावलियां तैयार कर दी गई थीं।

प्रदेश के लाखों राज्य कर्मचारियों और पेंशनधारकों के राज्य सरकार दीपावली से पहले वेतन और पेंशन का भुगतान भी करने जा रही है। अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल ने सभी जिलाधिकारियों तथा मुख्य व वरिष्ठ कोषाधिकारियों को 25 अक्टूबर को वेतन जारी करने के निर्देश दिए हैं।

राज्य सरकार हर महीने पहली तारीख को वेतन देती है लेकिन इस बार 27 अक्टूबर को दीपावली होने के कारण राज्य कर्मचारी पर्व से पहले वेतन की मांग कर रहे थे। राज्य सरकार ने यह मांग स्वीकार करते हुए प्रदेश के करीब 20 लाख सेवारत व सेवानिवृत्त कार्मिकों को तोहफा दिया है। अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी निर्देश में बताया गया कि 26 अक्टूबर को बैंक अवकाश और 27 अक्टूबर को दीपावली का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण वेतन व पेंशन का भुगतान 25 अक्टूबर को कर दिया जाएगा

राज्य कर्मचारियों के साथ ही सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों व कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा प्रदेश के कोषागारों से पेंशन पाने वाले पेंशनधारकों को भी नियत तिथि से पूर्व भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा हर वर्ष मिलने वाला बोनस भी कर्मचारियों को दीवाली से पहले मिल जाएगा। अपर मुख्य सचिव वित्त ने बताया कि संबंधित आदेश अगले सप्ताह जारी कर दिया जाएगा। 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago