Breaking News

उत्तर प्रदेशः 14 लाख कर्मचारियों को दीपावली पर बोनस की सौगात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के करीब 14 लाख अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को दीपावली पर बोनस की सौगात दी है। मंगलवार को इन सभी कर्मचारियों को वर्ष 2018-19 के लिए बोनस भुगतान का शासनादेश जारी कर कर दिया गया। इस बार वेतन का भुगतान भी 25 अक्टूबर को कर दिया जाएगा।

बोनस के तौर पर 6908 रुपये की रकम स्वीकृत हुई है जिसका 75 प्रतिशत कर्मचारियों के जीपीएफ में जाएगा और 25 प्रतिशत यानी 1727 रुपये का नकद भुगतान होगा। इसके साथ ही 4200 रुपये तक ग्रेड पे वाले अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस भुगतान होगा।


दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा बीते 9 अक्टूबर को अपने कर्मचारियों को 5 प्रतिशत  महंगाई भत्ता (डीए) दिए जाने का फैसला लिये जाने के बाद प्रदेश के कर्मचारी संगठनों ने बोनस और डीए की मांग तेज कर दी थी जिसके बाद बोनस की पत्रावलियां तैयार कर दी गई थीं।

प्रदेश के लाखों राज्य कर्मचारियों और पेंशनधारकों के राज्य सरकार दीपावली से पहले वेतन और पेंशन का भुगतान भी करने जा रही है। अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल ने सभी जिलाधिकारियों तथा मुख्य व वरिष्ठ कोषाधिकारियों को 25 अक्टूबर को वेतन जारी करने के निर्देश दिए हैं।

राज्य सरकार हर महीने पहली तारीख को वेतन देती है लेकिन इस बार 27 अक्टूबर को दीपावली होने के कारण राज्य कर्मचारी पर्व से पहले वेतन की मांग कर रहे थे। राज्य सरकार ने यह मांग स्वीकार करते हुए प्रदेश के करीब 20 लाख सेवारत व सेवानिवृत्त कार्मिकों को तोहफा दिया है। अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी निर्देश में बताया गया कि 26 अक्टूबर को बैंक अवकाश और 27 अक्टूबर को दीपावली का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण वेतन व पेंशन का भुगतान 25 अक्टूबर को कर दिया जाएगा

राज्य कर्मचारियों के साथ ही सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों व कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा प्रदेश के कोषागारों से पेंशन पाने वाले पेंशनधारकों को भी नियत तिथि से पूर्व भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा हर वर्ष मिलने वाला बोनस भी कर्मचारियों को दीवाली से पहले मिल जाएगा। अपर मुख्य सचिव वित्त ने बताया कि संबंधित आदेश अगले सप्ताह जारी कर दिया जाएगा। 

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

7 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

7 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

7 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

8 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago