लखनऊ। (Corona virus in Uttar Pradesh) उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ मंत्रिपरिषद के सदस्य एक-एक कर कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट आते जा रहे हैं। ग्रामीण विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह व उनकी पत्नी में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अब आयुष विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धर्म सिंह सैनी की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
डॉ. सैनी ने सहारनपुर के जिला अस्पताल में टेस्ट कराया गया था। इस तरह प्रदेश में कोरोना की जंग लड़ रहे महकमों में से एक के मंत्री स्वयं कोरोना की गिरफ्त में हैं। सहारनपुर के सीएमओ बीएस सोढ़ी ने डॉ. सैनी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉ. सैनी को राजकीय मेडिकल कॉलेज पिलखनी भेजा गया है जबकि उनके पूरे परिवार को होम क्वॉरंटाइन किया गया है। परिवार के सदस्यों का भी सैंपल लिया जाएगा।