लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान मामूली या हल्की गलती पर जितने भी मुकदमे दर्ज हुए थे, योगी आदित्यनाथ सरकार ने वे सभी वापस लेने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार के इस फैसले के अनुपालन में करीब ढाई लाख मुकदमे वापस लिये जाएंगे।
इन सभी के खिलाफ मास्क न पहनने या स्तरीय मास्क न पहनने जैसे मामले में मुकदमे दर्ज हैं। इसके साथ ही कहीं-कहीं पर फिजिकल/सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर भी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
इससे पहले प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने 28 जनवरी को घोषणा की थी कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों पर दर्ज मुकदमे वापस लिये जाएंगे। गौरतलब है कि कोरोना काल के नियमों को आधार बनाकर पुलिस की ओर से व्यापारियों को परेशान करने के मामले भी भारी संख्या में सामने आए थे।