सपा का महाभारत : अखिलेश पहुंचे राजभवन, गवर्नर को दी मौजूदा सियासी हालात की जानकारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों से ऐन पहले सपा के भीतर मचे घमासान के बीच मुख्यमंत्रीअखिलेश यादव ने आज प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात की। राजभवन के सूत्रों ने बताया कि अखिलेश यादव की राज्यपाल से मुलाकात 15 मिनट चली। अखिलेश ने राज्यपाल को प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक हालात से अवगत कराया।

मुलाकात के दौरान ना तो राज्यपाल और ना ही मुख्यमंत्री की मदद के लिए कोई सचिव या अधिकारी मौजूद था। सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से राज्य के ताजा राजनीतिक हालात से अवगत कराने के लिए कहा। खबरें हैं कि राज्यपाल ने विधायकों की सूची मांगी ताकि सुनिश्चित हो सके कि विधानसभा में अखिलेश के पास अब भी बहुमत है।

बहरहाल, सूत्रों ने कहा कि राज्यपाल ने ना तो कोई ऐसी सूची या ना ही कोई दस्तावेज मुख्यमंत्री से मांगा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई बहुमत पर सवाल उठाता है तो उसी स्थिति में सूची की आवश्यकता होगी। राजभवन के अधिकारियों ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया।

अखिलेश यादव के अचानक राजभवन पहुंचने से राजनीतिक हलके में अटकलों का बाजार गर्म हो गया क्योंकि जब वह राजभवन के लिए रवाना हुए, उस समय तीन नवंबर से शुरू होने वाली प्रस्तावित ‘रथ यात्रा’ के ब्यौरे को अंतिम रूप देने के लिए मुख्यमंत्री सपा विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे। पार्टी सूत्रों ने अटकल लगायी कि मुख्यमंत्री ने शायद राज्यपाल से मंत्रिपरिषद में रिक्त चार पदों के बारे में बात की होगी। अखिलेश ने अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव, ओम प्रकाश सिंह, नारद राय और सैयदा शादाब फातिमा को रविवार को मंत्रिपरिषद से बख्रास्त कर दिया था। इसके बाद से ही पार्टी में उठापटक तेज हो गयी थी।

इस बीच सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल ने आज अखिलेश के करीबी तेजनारायण पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय को पार्टी से निष्कासित कर दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखकर पाण्डेय को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त करने का आग्रह किया है। पाण्डेय अखिलेश सरकार में ‘जूनियर मंत्री’ हैं। सपा में मचा घमासान फिलहाल थमता नहीं नजर आता है हालांकि शिवपाल ने आज भी दोहराया कि सपा और मुलायम परिवार में कोई विवाद नहीं है।

भाषा
bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago