लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें पीजीआई लखनऊ में भर्ती करवाया गया है। शामली से भाजपा विधायक तेजेंद्र निर्वाल में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।
राजधानी में माल एवेन्यू में निवास कर रहे कल्याण सिंह को दो दिन से बुखार आ रहा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनका नमूना लिया था। रविवार को उनकी जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव पर आज उनको संजय गांधी पीजीआई भर्ती कराया गया है।
उत्तर प्रदेश से भाजपा के दो सांसद भी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में हैं। नई दिल्ली में मानसून सत्र के पहले दिन जांच में बागपत से सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह और इटावा से सांसद राम शंकर कठेरिया कोरोना वायरस से संक्रमित मिले।
गौरतलब है कि रविवार तक प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 312414 हो चुकी है। इनमें से 239485 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। एक्टिव मरीजों की संख्या प्रदेश में 68122 है। जबकि 4429 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में 75 लाख टेस्ट का आंकड़ा पार कर लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को लखनऊ में 847, कानपुर में 338, प्रयागराज में 370, गोरखपुर में 234, गाजियाबाद में 267, वाराणसी में 224, नोएडा में 186, बरेली में 158, मुरादाबाद में 85, मेरठ में 233, अलीगढ़ में 168, सहारनपुर में 114, झांसी में 116, देवरिया में 102, बाराबंकी में 78, बलिया में 78, अयोध्या में 60, शाहजहांपुर में 97, जौनपुर में 60 समेत कुल 6239 मरीज मिले हैं। रविवार को कुल 80 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।
इस समय प्रदेश में 68122 एक्टिव मरीजों में से 36329 होम आइसोलेशन में हैं।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…