Breaking News

उत्तर प्रदेश : छठ पर्व के लिए गाइडलाइन जारी, घर पर पूजा करने की अपील

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने छठ पूजा को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि महिलाओं को प्रेरित किया जाए कि वे छठ पूजा घर पर ही रह कर करें। गाइडलाइन का उद्देश्य महापर्व की आस्था के दौरान कोविड मैनेजमेंट करना है। पर्व के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर भी शासन ने कड़े निर्देश दिए हैं। इससे पहले छठ पर्व को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घाटों की साफ-सफाई सहित सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी करने के निर्देश दिए थे।

अपने सरकारी आवास पर आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने छठ पर्व के आयोजन के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान कोविड काल में पर्वों और त्योहारों के दौरान सावधानी बरतना आवश्यक है। छठ पर्व सामूहिक रूप से संपन्न किया जाता है। इसे देखते हुए जिला स्तर पर समीक्षा करते हुए संक्रमण के नियंत्रण के प्रभावी उपाय किए जाएं। पूजा के बाद पूजा स्थल की स्वच्छता बनाए रखने की ओर भी पूरा ध्यान दिया जाए। 

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि छठ पूजा के अवसर पर घाटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था किए जाने के साथ ही महिलाओं को इस पर्व को घर पर रहकर मनाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा घाटों के किनारे पारंपरिक स्थानों पर अर्घ्य दिए जाने के समुचित प्रबंध किए जाने के अलावा पानी के बहाव के समुचित प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। घाटों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हितेश चंद्र अवस्थी ने छह पूजा के अवसर पर घाटों पर कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि नदियों और तालाबों पर उचित प्रकाश व्यवस्था व गोताखोरों की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। महिला पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ों में तैनात किया जाए और शोहदों पर कड़ी नजर रखी जाए। यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ ही छठ पूजा स्थलों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर आत्तजिनक संदेशों के जरिए माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर भी सतर्क दृष्टि रखे जाने के निर्देश दिए हैं।

छह पूजा के लिए शासन के खास-निर्देश

-छठ पूजा स्थल पर 2 गज की दूरी और मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा।
-पूजा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी तैनात होंगे।
-छठ पूजा स्थल पर महिलाओं के लिए चेंज रूम बनाए जाएंगे।
-पूजा स्थल पर डॉक्टर के साथ एम्बुलेंस तैनात रहेगी।
-तालाबों के किनारे साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।
-नदी-तालाबों के किनारे पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया जाए।
-घाटों में पानी के बहाव की समुचित व्यवस्था की जाए।
-पूजा कार्यक्रम के आयोजकों संग मिलकर प्रशासन जरूरी इंतजाम करे।
-नदी-तालाबों के किनारे शौचालय आदि की व्यवस्था की जाए।

gajendra tripathi

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

1 hour ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

2 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

7 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

21 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

21 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

21 hours ago