Breaking News

उत्तर प्रदेश : छठ पर्व के लिए गाइडलाइन जारी, घर पर पूजा करने की अपील

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने छठ पूजा को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि महिलाओं को प्रेरित किया जाए कि वे छठ पूजा घर पर ही रह कर करें। गाइडलाइन का उद्देश्य महापर्व की आस्था के दौरान कोविड मैनेजमेंट करना है। पर्व के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर भी शासन ने कड़े निर्देश दिए हैं। इससे पहले छठ पर्व को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घाटों की साफ-सफाई सहित सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी करने के निर्देश दिए थे।

अपने सरकारी आवास पर आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने छठ पर्व के आयोजन के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान कोविड काल में पर्वों और त्योहारों के दौरान सावधानी बरतना आवश्यक है। छठ पर्व सामूहिक रूप से संपन्न किया जाता है। इसे देखते हुए जिला स्तर पर समीक्षा करते हुए संक्रमण के नियंत्रण के प्रभावी उपाय किए जाएं। पूजा के बाद पूजा स्थल की स्वच्छता बनाए रखने की ओर भी पूरा ध्यान दिया जाए। 

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि छठ पूजा के अवसर पर घाटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था किए जाने के साथ ही महिलाओं को इस पर्व को घर पर रहकर मनाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा घाटों के किनारे पारंपरिक स्थानों पर अर्घ्य दिए जाने के समुचित प्रबंध किए जाने के अलावा पानी के बहाव के समुचित प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। घाटों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हितेश चंद्र अवस्थी ने छह पूजा के अवसर पर घाटों पर कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि नदियों और तालाबों पर उचित प्रकाश व्यवस्था व गोताखोरों की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। महिला पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ों में तैनात किया जाए और शोहदों पर कड़ी नजर रखी जाए। यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ ही छठ पूजा स्थलों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर आत्तजिनक संदेशों के जरिए माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर भी सतर्क दृष्टि रखे जाने के निर्देश दिए हैं।

छह पूजा के लिए शासन के खास-निर्देश

-छठ पूजा स्थल पर 2 गज की दूरी और मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा।
-पूजा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी तैनात होंगे।
-छठ पूजा स्थल पर महिलाओं के लिए चेंज रूम बनाए जाएंगे।
-पूजा स्थल पर डॉक्टर के साथ एम्बुलेंस तैनात रहेगी।
-तालाबों के किनारे साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।
-नदी-तालाबों के किनारे पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया जाए।
-घाटों में पानी के बहाव की समुचित व्यवस्था की जाए।
-पूजा कार्यक्रम के आयोजकों संग मिलकर प्रशासन जरूरी इंतजाम करे।
-नदी-तालाबों के किनारे शौचालय आदि की व्यवस्था की जाए।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago