लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा। इसके अलावा कोरोना वायरस संक्रमण से किसी पत्रकार की मौत होने पर उसके परिवार को 10 लाख रुपये  की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ये घोषणाएं कीं।वह राजधानी में नवनिर्मित पंडित दीन दयाल उपाध्याय सूचना परिसर भवन का उद्घाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी मीडियाकर्मी पूरी सक्रियता से काम कर रहे हैं। पत्रकारों को पूरे एहतियात और जागरूकता के साथ काम करते हुए संक्रमण से बचना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा, “किसी भी सरकार के कार्यों का आम जनमानस तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय होता है। शासन का काम योजनाएं बनाना होता है और प्रशासन उसे विभिन्न माध्यमों से आम जन तक पहुंचाता है लेकिन जनता, शासन और प्रशासन के बीच में एक महत्तवपूर्ण सेतु के रूप में मीडिया की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता।”

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में इन्सेफलाइटिस कुछ साल तक एक जानलेवा बीमारी थी जो धीरे-धीरे पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश को अपनी चपेट में ले चुकी थी लेकिन प्रधानमंत्री स्वच्छता मिशन कार्यक्रमों और प्रदेश सरकार की योजनाओं की बदौलत इस बीमारी को समाप्त करने में सफलता मिली।

error: Content is protected !!