लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आसानी से ऑक्सीजन का सिलेंडर मिल सकेगा। मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि डॉक्टर द्वारा दी गई दवा की पर्ची दिखाने पर ऑक्सीजन सिलेंडर दिया जाए ताकि होम आइसोलेशन में लोगों को परेशानी न हो।”
इस बीच प्रदेश में हालात तेजी से बिगड़े हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38,055 नए मामले सामने आए हैं जबकि 23,231 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,88,144 है। अब तक कुल 7,52,211 लोग ठीक हो चुके हैं। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कि प्रदेश में अब तक कोरोना के कारण 10959 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश में 2,25,960 सैंपल्स की जांच की गई है।
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में ऑक्सीजन के लिए नियंत्रण कक्ष खोला गया है जिसके माध्यम से अस्पतालों को कब, कहां, कितनी ऑक्सीजन जा रही है, इसकी निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…