आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में बदमाशों ने मंगलवार शाम को बड़ी वारदात को अंजाम दिया। ग्वालियर रोड स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में कर्मचारियों को बाथरूम में बंद कर 56.98 लाख रुपये लूट लिये। सूचना पाकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। समाचार लिखे जाने तक बदमाशों का कुछ पता नहीं चल पाया था।
यह सनसनीखेज वारदात शाम को करीब 4:30 बजे हुई। थाना सदर क्षेत्र में ग्वालियर मार्ग पर रोहता स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा में पांच बदमाश घुस आए। इनमें से कुछ बदमाशों के हाथों में तमंचे थे तो कुछ चाकू लहरा रहे थे। उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया और सभी के मोबाइल फोन भी कब्जे में ले लिये। इसके बाद वे 56.98 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद बैंक के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी।
दिनदहाड़े बैंक में लूट की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एडीजी अजय आनंद, आइजी ए सतीश गणे, एसएसपी बबलू कुमार, एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पूरे शहर में नाकाबंदी कर चेकिंग की गई मगर बाइक सवार बदमाशों का की सुराग नहीं मिला।