लखनऊ। विश्व कप/विश्व चैंपियनशिप, ओलंपिक, राष्ट्रमंडल और सैफ खेलों में पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में जल्द ही मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। परिवहन निगम ने इस संबंध में खेल विभाग से प्रस्ताव मांगा है। इसके लिए निगम के प्रबंध निदेशक सोमवार को खेल निदेशक के साथ बैठक भी करेंगे। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने हॉकी, क्रिकेट, बैडमिंटन, कुश्ती, शूटिंग, तैराकी, एथलेटिक्स व अन्य खेलों में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के सम्मान में यह पहल की है। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने शुक्रवार को खेल निदेशक से फोन पर इस संबंध में बातचीत की और सोमवार को प्रस्ताव देने को कहा है।

गौरतलब है कि परिवहन निगम की बसों में अब तक खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती है और सामान्य यात्रियों की तरह किराया लिया जाता है। हालांकि परिवहन निगम की सात श्रेणी के लोगों को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिल रही है। इनमें वर्तमान व पूर्व सांसद-विधायक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और मान्यता प्राप्त पत्रकारों को बस की सभी श्रेणियों में मुफ्त यात्रा की सुविधा है। लोकतंत्र रक्षक सेनानी को वॉल्वो बसों को छोड़कर अन्य में यह सुविधा मिलती है। राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत शिक्षकों  और दिव्यांगजनों को भी साधारण बसों में मुफ्त यात्रा की सहूलियत है।


error: Content is protected !!