लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला फिर से शुरू होगा। कोरोना वायरस महामारी के कारण यह बीते मार्च से बंद चल रहा था। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है।

10 जनवरी, 2021 से हर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) पर सुबह 10 से शाम चार बजे तक लगेगा। यहां लोगों को एक छत के नीचे सभी तरह की बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। आरोग्य मेले में ड्यूटी करने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मियों को इसके एवज में शनिवार को अवकाश दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि आरोग्य मेले में कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन किया जाए। दो गज की शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने के साथ आरोग्य मेले में पल्स ऑक्सीमीटर एवं इंफ्रा रेड थर्मामीटर इत्यादि की व्यवस्था के साथ एक कोविड हेल्प डेस्क भी होगी। यहां पर लोगों की स्क्रीनिंग करने के बाद ही उन्हें आरोग्य मेले में प्रवेश दिया जाएगा। बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अनिवार्य रूप से सैनिटाइजेशन कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में पैथोलॉजी जांच की भी सुविधा होगी। डॉक्टरों के परामर्श के अनुसार दवाएं मिलेगी। इसके लिए रैपिड डायग्नोस्टिक किट आधारित जांच की व्यवस्था करने के साथ ही दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। आरोग्य मेले में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र व युवक मंगल दल के स्वयंसेवकों की मदद ली जाएगी।

error: Content is protected !!