उत्तर प्रदेशः 52 आइपीएस अधिकारियों को नए साल में पदोन्नति का तोहफा

लखनऊउत्तर प्रदेश कीयोगी आदित्यनाथ सरकार ने साल के आखिरी दिनों में 52 आइपीएस अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। साथ ही 18 पुलिस क्षेत्राधिकारी (CO) को एएसपी (ASP) के पद पर पदोन्नति मिली है जबकि 41 एएसपी को वेतनमान का लाभ दिया गया है। पदोन्नति सूची जारी होने के बाद नए साल पर पुलिस अधिकारियों के तबादले भी होंगे।

मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडेय की अध्यक्षता में सोमवार को हुई विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में आइपीएस और पीपीएस अधिकारियों की पदोन्नति को मंजूरी दी गई। माना जा रहा है कि एक जनवरी, 2019 को नए साल पर उनकी पदोन्नति की अधिसूचना जारी होगी। पदोन्नति पाने वाले आइपीएस अधिकारियों में आइजी लखनऊ रेंज सुजीत पांडेय लखनऊ व आइजी बरेली रेंज डीके ठाकुर समेत कई जिलों के एसएसपी भी हैं। 2001 बैच के डीआइजी प्रवीण कुमार त्रिपाठी, ज्ञानेश्वर तिवारी, ओंकार सिंह, आशुतोष कुमार व शरद सचान को आइजी के पद पर पदोन्नति मिली है। इनके साथ 2005 बैच के 28 अधिकारियों को डीआइजी के पद पर पदोन्नति दी गई है। इनमें राजेश कुमार पांडेय, दीपक कुमार, उपेंद्र अग्रवाल, अखिलेश मीणा, सुभाष चंद्र दुबे, दीपक कुमार, मंजिल सैनी, श्रीपर्णा गांगुली, दिनेश पाल सिंह, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, राकेश सिंह, हरीश कुमार, हरि नारायण सिंह समेत अन्य अधिकारियों के नाम शामिल हैं।

1988 बैच के आइपीएस अधिकारी एडीजी पीएसी राजकुमार विश्वकर्मा एक जनवरी को डीजी हो जाएंगे। उनके बैच के एडीजी कानून-व्यवस्था एडीजी असित कुमार पंडा एवं आनन्द कुमार का भी डीजी बनने का रास्ता साफ हो गया है। डीजी के पद पर रिक्तता होने पर उन्हें पदोन्नति मिलेगी। 31 दिसंबर को डीजी जीपी शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर राजकुमार विश्वकर्मा डीजी के पद पर पदोन्नत हो जाएंगे। इसके अलावा 1994 बैच के आइजी बीके सिंह, सुजीत पांडेय, डीके ठाकुर व राजा श्रीवास्तव एडीजी के पद पर पदोन्नत हुए हैं। इसी बैच के आइजी असीम अरुण तथा जय नारायण सिंह समेत तीन अधिकारियों को एडीजी के पदों की रिक्तता होने पर पदोन्नति की सहमति दी गई।

2006 बैच के धर्मेंद्र सिंह, आकाश कुलहरि, मनोज कुमार, पुष्पांजलि देवी, शलभ माथुर, एलआर कुमार, अशोक कुमार पांडेय समेत 14 आइपीएस अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड दिये जाने पर सहमति दी गई।

पीपीएस अधिकारियों में 2001 बैच के 18 सीओ को एएसपी के पद पर पदोन्नति दी गई है। इनमें राधेश्याम राय, उमेश यादव, सत्यसेन यादव, दिनेश पुरी, राहुल मिश्रा, विजय त्रिपाठी और रवींद्र कुमार वर्मा समेत अन्य शामिल हैं। एएसपी में छह अधिकारियों को उच्चतम वेतनमान, 16 को विशेष श्रेणी प्रथम व 19 को विशेष श्रेणी द्वितीय वेतनमान दिए जाने की मंजूरी दी गई। 

gajendra tripathi

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

5 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

6 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

11 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

1 day ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

1 day ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

1 day ago