उत्तर प्रदेशः 52 आइपीएस अधिकारियों को नए साल में पदोन्नति का तोहफा

लखनऊउत्तर प्रदेश कीयोगी आदित्यनाथ सरकार ने साल के आखिरी दिनों में 52 आइपीएस अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। साथ ही 18 पुलिस क्षेत्राधिकारी (CO) को एएसपी (ASP) के पद पर पदोन्नति मिली है जबकि 41 एएसपी को वेतनमान का लाभ दिया गया है। पदोन्नति सूची जारी होने के बाद नए साल पर पुलिस अधिकारियों के तबादले भी होंगे।

मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडेय की अध्यक्षता में सोमवार को हुई विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में आइपीएस और पीपीएस अधिकारियों की पदोन्नति को मंजूरी दी गई। माना जा रहा है कि एक जनवरी, 2019 को नए साल पर उनकी पदोन्नति की अधिसूचना जारी होगी। पदोन्नति पाने वाले आइपीएस अधिकारियों में आइजी लखनऊ रेंज सुजीत पांडेय लखनऊ व आइजी बरेली रेंज डीके ठाकुर समेत कई जिलों के एसएसपी भी हैं। 2001 बैच के डीआइजी प्रवीण कुमार त्रिपाठी, ज्ञानेश्वर तिवारी, ओंकार सिंह, आशुतोष कुमार व शरद सचान को आइजी के पद पर पदोन्नति मिली है। इनके साथ 2005 बैच के 28 अधिकारियों को डीआइजी के पद पर पदोन्नति दी गई है। इनमें राजेश कुमार पांडेय, दीपक कुमार, उपेंद्र अग्रवाल, अखिलेश मीणा, सुभाष चंद्र दुबे, दीपक कुमार, मंजिल सैनी, श्रीपर्णा गांगुली, दिनेश पाल सिंह, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, राकेश सिंह, हरीश कुमार, हरि नारायण सिंह समेत अन्य अधिकारियों के नाम शामिल हैं।

1988 बैच के आइपीएस अधिकारी एडीजी पीएसी राजकुमार विश्वकर्मा एक जनवरी को डीजी हो जाएंगे। उनके बैच के एडीजी कानून-व्यवस्था एडीजी असित कुमार पंडा एवं आनन्द कुमार का भी डीजी बनने का रास्ता साफ हो गया है। डीजी के पद पर रिक्तता होने पर उन्हें पदोन्नति मिलेगी। 31 दिसंबर को डीजी जीपी शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर राजकुमार विश्वकर्मा डीजी के पद पर पदोन्नत हो जाएंगे। इसके अलावा 1994 बैच के आइजी बीके सिंह, सुजीत पांडेय, डीके ठाकुर व राजा श्रीवास्तव एडीजी के पद पर पदोन्नत हुए हैं। इसी बैच के आइजी असीम अरुण तथा जय नारायण सिंह समेत तीन अधिकारियों को एडीजी के पदों की रिक्तता होने पर पदोन्नति की सहमति दी गई।

2006 बैच के धर्मेंद्र सिंह, आकाश कुलहरि, मनोज कुमार, पुष्पांजलि देवी, शलभ माथुर, एलआर कुमार, अशोक कुमार पांडेय समेत 14 आइपीएस अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड दिये जाने पर सहमति दी गई।

पीपीएस अधिकारियों में 2001 बैच के 18 सीओ को एएसपी के पद पर पदोन्नति दी गई है। इनमें राधेश्याम राय, उमेश यादव, सत्यसेन यादव, दिनेश पुरी, राहुल मिश्रा, विजय त्रिपाठी और रवींद्र कुमार वर्मा समेत अन्य शामिल हैं। एएसपी में छह अधिकारियों को उच्चतम वेतनमान, 16 को विशेष श्रेणी प्रथम व 19 को विशेष श्रेणी द्वितीय वेतनमान दिए जाने की मंजूरी दी गई। 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago