लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ मंत्रिपरिषद के विस्तार से पहले मंगलवार को वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल और सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और अनुपमा जायसवाल तथा भूतत्व एवं खनिकर्म राज्यमंत्री अर्चना पांडेय ने अपना इस्तीफा सौंपा।
धर्मपाल, अनुपमा और अर्चना को भाजपा मुख्यालय में प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने तलब किया था। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने तो दो दिन पहले ही एक व्यक्ति-एक पद के सिद्धांत के चलते परिवहन मंत्री पद से अपना त्यागपत्र भेज दिया था। मंगलवार देर रात पांचों मंत्रियों के इस्तीफे मंजूर कर लिये गए।
आपको याद होगा कि सांसद चुने जाने के बाद सत्यदेव पचौरी, प्रो. एसपी बघेल और प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने मंत्रिपद और विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था जबकि सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था।
मंगलवार को आरएसएस, सरकार और पार्टी संगठन की समन्वय बैठक होने के चलते मंत्रिपरिषद विस्तार को बल मिला। माना जा रहा है कि किस मंत्री को हटाना है और किसे शामिल करना है, इस पर समन्वय बैठक में ही अंतिम मुहर लगी। इसी के साथ यह तय हो गया कि बुधवार को मंत्रिमंडल विस्तार होगा। प्रदेश सरकार ने मंगलवार को दोपहर बाद मंत्रिपरिषद विस्तार की पुष्टि कर दी थी।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…