लखनऊ। कोरोना वायरस के दूसरी लहर उत्तर प्रदेश में बेहद खतरनाक रूप अख्तियार कर चुकी है। इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की सूची लंबी होती जा रही है। इसमें आम लोग हैं तो खास लोग भी शामिल हैं। आज गुरुवार को उत्तर प्रदेश के वरिष्ठतम आइएएस अधिकारी दीपक त्रिवेदी का भी संक्रमण की वजह से निधन हो गया। करीब एक सप्ताह से कोरोना वायरस से संक्रमित राजस्व परिषद के अध्यक्ष दीपकत्रिवेदी संजय गांधी पीजीआई में भर्ती थे। वह उत्तर प्रदेश आइएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष भी थे।
त्रिवेदी के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने गतात्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिवारीजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मूलत: राजस्थान के भरतपुर के निवासी दीपक त्रिवेदी की सेवा का कार्यकाल 30 अप्रैल को समाप्त होना था। इससे एक दिन पहले ही उनका निधन हो गया।
गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर में के औरैया सदर से विधायक रमेश चंद्र दिवाकर, लखनऊ मध्य से विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव और बरेली के नवाबगंज से विधायक केसर सिंह का संक्रमण की वजह से निधन हो चुका है। बुधवार को पीलीभीत में पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद का भी निधन हो गया। पांच बार विधायक रहे हाजी रियाज अहमद को बरेली के बाद नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इस समय उत्तर प्रदेश के करीब दर्जनभर शीर्ष आईएएस अधिकारी कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं। इनमें अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, वित्त सचिव संजय कुमार, कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव बीएल मीना, नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. रजनीश दुबे, श्रम विभाग के अपर मुख्य सचिव सुरेश चंद्रा, उच्च शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला, खाद्य एवं रसद नागरिक आपूॢत विभाग की प्रमुख सचिव वीणा कुमारी, सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव अनिल गर्ग और विशेष सचिव प्रशांत शर्मा, मुख्य सचिव के स्टाफ अफसर अमृत त्रिपाठी और तीन जिलों के डीएम शामिल हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, सचिव अमित सिंह और ओएसडी अभिषेक कौशिक भी संक्रमित हैं।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…