लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने वाले 20 छात्र-छात्राओं के नाम पर उनके घरों तक सड़क बनाने की घोषणा की है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को यह जानकारी दी।

केशव प्रसाद ने कह, “इस बात की घोषणा कर रहा हूं कि प्रदेश के जो 20 टॉपर्स विद्यार्थी होंगे, उनके घर तक की शानदार सड़क उनके नाम से बनवाएंगे। फिर चाहे वे विद्यार्थी यूपी बोर्ड के हों, सीबीएसई बोर्ड के हों या फिर आईसीएसई बोर्ड के हों। उत्तर प्रदेश के जो भी 20 बच्चे टॉप लिस्ट में आएंगे, उनके नाम पर सड़क बनेगी।”

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं और 12वीं की वर्ष 2020 की बोर्ड परीक्षा परिणामों की घोषणा शनिवार को कर दी है।

 

error: Content is protected !!