Breaking News

यूपी : लॉकडाउन हटने के बाद भी ये प्रतिबंध रहेंगे जारी

लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण की चेन ब्रेक करने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के खत्म होने में अभी भले ही डेढ़ सप्ताह बाकी हो पर योगी आदित्यनाथ सरकार ने तत्कालीन परिस्थिति से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी बिना मास्क के घर से बाहर निकलने की बिल्कुल अनुमति नहीं होगी। इसके लिए सरकार गरीबों को फ्री में खादी के मास्क उपलब्ध कराएगी। साथ ही साफ कर दिया कि अन्य कई तरह की बंदिशें भी जारी रहेंगी।

मुख्यमंत्री आदित्यानाथ ने शनिवार को यहां टीम-11 की बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि यदि लॉकडाउन समाप्त होता है तो एपेडमिक एक्ट के तहत सबको मास्क पहनना होगा। प्रदेश सरकार 23 करोड़ जनता के लिए 66 करोड़ खादी के ट्रिपल लेयर स्पेशल मास्क तैयार कराएगी। ये विशेष मास्क, ग़रीबों को फ्री में मिलेगा। अन्य नागरिकों को खादी मास्क बेहद सस्ते दाम पर उपलब्ध होगा। खादी मास्क कपड़े का रीयूज वाला वाशेबुल मास्क होगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन खुलने पर हालात बहुत चुनौतीपूर्ण होंगे। ऐसे में जो जहां फंसा होगा, वहां से आने का प्रयास करेगा। इन हालात में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराना बेहद चुनौतीपूर्ण होगा। इसके लिए अभी से कार्ययोजना तैयार करें। स्कूल, कॉलेज, अलग-अलग तरह के बाजार और मॉल कब और कैसे खुलेंगे इसकी कार्ययोजना तैयार करें। हर जरूरतमंद तक समय पर भोजन पहुंचाना सुनिश्चित करें। इसके लिए स्वयंसेवी संस्थाओं की भी मदद लें। संबंधित जिलों के जिलाधिकारी से समन्वय कर आंगनबाड़ी का पौष्टिक आहार भी घर-घर तक पहुंचाएं।

लॉकडाउन खुलने का मतलब पूरी छूट नहीं होगा

फिलहाल पूरे दश में 14 अप्रैल 2020 तक पूरे देश में लॉकडाउन है। बाजार, शिक्षण संस्थान बंद हैं। ट्रेनें, बसें, टैक्सियां हवाई जहाज कुछ भी नहीं चल रहे। बैठक में कहा गया लॉकडाउन खुलने का मतलब पूरी छूट नहीं होगा। सरकार लॉकडाउन हटने की सूरत में कई बंदिशें बरकरार रखेगी। इसका मकसद अफ़रातफ़री को रोकना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है। 

स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे, फंसे लोगों को मिलेगी तरजीह

सूत्रों के मुताबिक, सरकार बेसिक-माध्यमिक स्कूल और कॉलेज आगे भी एक निश्चित अवधि तक बंद रखेगी लेकिन तकनीकी और व्यवसायिक कॉलेज खोलने की तैयारी है। लॉकडाउन जब खुलेगा तब पहले उन लोगों को आने-जाने में तवज्जों दी जाएगी जो कई दिनों से इधर-उधर फंसे हुए हैं और घर नहीं जा पा रहे हैं। इसके लिए सीमित दायरे में परिवहन सेवा शुरू होगी।

खुल सकते हैं बाजार और मंडियां

लॉकडाउन खत्म होने के बाद बाजार और मंडियों को खोला जाएगा। माल में मल्टीपलेक्स को इस दायरे से बाहर रखने की योजना बन रही है। मुख्यमंत्री का कहना है कि डीएम और एसपी लॉकडाउन हटाने के बाद के हालात का आकलन अभी कर लें जिससे बाद में आने वाली मुश्किलों से निपटा जा सके। सरकार का जोर 15 अप्रैल के बाद भी कहीं भी किसी रूप में भीड़ न लगने देने का है। मौजूदा वक्त की सारी ऐहतियात बाद में भी सख्ती से बरती जाएगी। इसमें समूह में न निकलने से लेकर सैनिटाइजेशन तक शामिल हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

भरतनाट्यम नृत्य कला के माध्यम से नटराज को समर्पित भावों का मनमोहक प्रदर्शन

Bareillylive : एसआरएमएस रिद्धिमा में रविवार (24 नवंबर 2024) को भरतनाट्यम के गुरुओं और विद्यार्थियों…

19 mins ago

हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग का शीघ्र ही निकले निष्कर्ष: स्वामी सच्चिदानंद जी

Bareillylive: जात-पात में बंटे हिंदू समाज को जागृत करते हुए एक रहने की इच्छा को…

51 mins ago

एसएसपी ने किया क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल का उद्घाटन, अपराधों पर रहेगी और पैनी निगाह

Bareillylive : एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने कैम्प कार्यालय पर क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल का आज…

1 hour ago

राधेश्याम रामायण में अभिव्यक्त नारी संवेदना बहुआयामी है : साहित्यकार रमेश गौतम

Bareillylive : मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में राधेश्याम रामायण के रचयिता और महान नाटककार…

2 hours ago

गोल्डन ईरा सोसायटी के स्थापना दिवस पर शास्त्रीय संगीत सुन मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

Bareillylive : गोल्डन ईरा सोसायटी का १०वाँ स्थापना दिवस समारोह संगीत की स्वर लहरियों के…

2 hours ago

फरवरी में होगा सत्रहवें वसन्तोत्सव का आयोजन, तैयारियों को लेकर बैठक मे निर्णय

Bareillylive : अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा बरेली इकाई की की एक अति महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय…

3 hours ago