लखनऊ। हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में ठिठुरते उत्तर प्रदेश में फिलहाल राहत के आसार नहीं हैं। ठंड अभी और सताएगी। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में प्रदेश के कुछ भागों में बारिश की संभावना जताई है।
पिछले दो दिनों में उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह और रात घना कोहरा छाया रहा। बरेली समेत कुछ जिलों में रविवार को हालांकि धूप निकली पर तेज सर्द हवा शरीर को बर्छी की तरह बेधती रही। राज्य के उत्तरी इलाकों में मौसम सूखा रहा। कुछ जगहों पर धूप नहीं निकली और “कोल्ड डे” बना रहा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई।
शनिवार की रात प्रदेश में सबसे कम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस बस्ती में दर्ज हुआ। गोरखपुर, आगरा, मेरठ, फैजाबाद, कानपुर, मुरादाबाद मंडलों में रात का तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया। पछुआ हवाओं के चलते रविवार को भी पूर्वांचल के जिले ठंड की चपेट में रहे। सुबह करीब 11 बजे तक कोहरा छाया रहा। सर्द हवा ने लोगों को अलावा और हीटर की शरण में जाने पर मजबूर कर दियाष के पास खड़ा होने को बाध्य कर दिया। इस दौरान ठंड से नौ लोगों की मौत हो गई। जौनपुर में ठंड से सबसे ज्यादा तीन मौत हुईं हैं। चंदौली में दो जबकि बलिया, गाजीपुर, मिर्जापुर और भदोही एक-एक मौत की सूचना है।