लखनऊ। (UP Coronavirus Guidelines) दिल्ली में कोरोना वायरस की तीसरी लहर के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ते देख योगी आदित्यनाथ सरकार के सख्त तेवर सख्त हो गए है। शादी-विवाह आदि समारोहों में शामिल होने वालों की संख्या 100 तक सीमित करने के बाद सरकार ने आदेश दिया है कि विवाह समारोहों में बुजुर्ग और बीमार लोगों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। गृह विभाग के इस संबंध में सोमवार को जारी निर्देश में कहा गया है कि शादी में बैंड और डीजे पर भी रोक रहेगी।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने प्रतिबंध में ढील देते हुए 15 अक्टूबर से शादी और अन्य सामूहिक समारोहों में सौ से बढ़ाकर अधिकतम दो सौ लोगों के शामिल होने की अनुमति दी थी। अभी 37 दिन ही बीते थे कि हालात बिगड़ते देख सख्ती फिर बढ़ा दी गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद मुख्य सचिव आरके तिवारी ने कोरोना वायरस को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। विवाह समारोहों में अब फिर से 100 लोगों के शामिल होने की सीमा तय कर दी गई है। गाइडलाइंस के मुताबिक, अगर मैरिज हाउस की क्षमता 100 की है तो वहां आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सिर्फ 40 लोग ही शामिल होंगे। इसी प्रकार यदि लॉन की क्षमता के 40 प्रतिशत लोग ही समारोह में शामिल हो सकेंगे। इस नए नियम के उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज होगा। विवाह समारोहों में बुजुर्ग और बीमार को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर धारा 144 और धारा 188 के तहत कार्रवाई होगी।
संबंधित थाने में देनी होगा विवाह समारोह की जानकारी देनी
विवाह समारोह के लिए जिला प्रशासन से अनुमति नहीं लेनी होगी लेकिन संबंधित थाने में जानकारी देनी आवश्यक है। यह निर्देश हैं कि स्थानीय प्रशासन कोरोना नियंत्रण को लेकर अतिरिक्त व्यवस्था भी करता है।
विवाह समारोह में लोगों की सीमित संख्या को लेकर नया नियम शुरुआत में नोएडा और गाजियाबाद में लागू किया गया है।
अनिवार्य रूप से लगाएं मास्क : योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट तौर पर कहा है लोग मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं। इसके लिए हर जिले में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक-पुलिस अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा अधिकारी विभिन्न संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ एक बैठक करें। मुख्यमंत्री ने मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और सर्विलांस सिस्टम को मजबूत बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि बाहरी राज्य से आने वाले लोगों की अच्छे से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करें। रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर सभी की स्क्रीनिंग हो।