लखनऊ। उत्तर प्रदेश का पहला आयुष विश्वविद्यालय गोरखपुर में खुलेगा। इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगले साल जनवरी में इसका शिलान्यास कर सकते हैं। उन्होंने इसके पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर लेने का निर्देश दिया है, ताकि निर्माण कार्य तत्काल शुरू किया जा सके।
सूत्रों ने बताया कि आयुष विश्वविद्यालय के लिए चौरीचौरा के मलमलिया गांव में 24.29 हेक्टेयर जमीन चिह्नित कर उसे आयुष विभाग के नाम हस्तांतरित कर दिया गया है। निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया जा चुका है।
इस आयुष विश्वविद्यालय में योग, आयुर्वेद, यूनानी, नेचुरोपैथी और होम्योपैथी चिकित्सा पद्धतियों की शिक्षा की व्यवस्था होगी। इन पद्धतियों से उपचार के लिए अस्पतालों का भी निर्माण होगा।