बरेली। सोमवार से बरेली क्लब के मैदान पर पहाड़ उतर आयेगा। पहाड़ के रंग इस मैदान पर तीन दिन तक बिखरेंगे। सोमवार को शहर की सड़कों पर ढोल-नगाड़ों के साथ पर्वतीय कलाकारों की रंगयात्रा के साथ तीन दिवसीय उत्तरायणी मेला शुरू हो जाएगा। इस बार भी इस मेले का मुख्य आकर्षण छोलिया नृत्य ही रहेगा।
शनिवार को उत्तरायणी जनकल्याण समिति के पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्तरायणी मेले के कार्यक्रमों की जानकारी दी। अध्यक्ष पीसी पाठक ने बताया कि तीन दिनी उत्तरायणी मेले की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। पहाड़ की संस्कृतियों के साथ स्वादिष्ट व्यंजन, अचार, लोकगीत और नृत्य मेले के आकर्षण रहेंगे। बताया कि लगातार तीन दिन उत्तराखंड के लोक कलाकारों की टोलियां छोलिया नृत्य के साथ अपनी मोहक प्रस्तुतियां देंगी।
बताया कि उत्तरायणी मेले के लिए 150 स्टाल बुक हो गए हैं। इस बार भी मेले में बांस का अचार और मुरब्बे के साथ पहाड़ी मसालों, दालों और व्यंजनों का जायका लोगों को लुभाएगा। छोलिया कलाकारों की टोली 12 जनवरी की शाम तक आ जाएगी। 13 जनवरी को कोतवाली के सामने से बाजे-गाजे के साथ रंगयात्रा शुरू होकर बरेली क्लब मैदान पर पहुंचेगी जहां उद्घाटन की रस्म अदायगी के बाद मेले का आगाज होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य संरक्षक सुरेंद्र सिंह बिष्ट, भुवन चंद्र पांडेय, रमेश शर्मा, दिनेश पंत, भवानी दत्त जोशी, देवेंद्र जोशी, डीडी बेलवाल समेत कई लोग मौजूद रहे।
भैरवदत्त के नेतृत्व में कुमाऊं लोक सांस्कृतिक कला दर्पण लोहाघाट, विपिन देव के नेतृत्व में उत्तराखंडीय लोक सांस्कृतिक कला केंद्र दिल्ली, हेमंत वडोला के नेतृत्व में संगम सांस्कृतिक मंच देहरादून, जीवनराम के नेतृत्व में पिथौरागढ़ की छोलिया टीम, राजन मेहता के नेतृत्व में जय पूर्णागिरी उत्थान समिति, विनीता रावत के नेतृत्व में हिमालयन विकास सांस्कृतिक मंच टिहरी समेत अन्य कई लोक कलाकार मंच पर प्रस्तृति देंगे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…