नई दिल्ली।( World Test Championship Final) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 से 22 जून, 2021 के बीच होना है। पहले टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर होना था लेकिन अब यह फाइनल साउथेम्प्टन (Southampton) में खेला जाएगा। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में नए वेन्यू की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा, “हां, साउथेम्प्टन के रोज बाउल में कोरोना वायरस की स्थिति पर नजर रखते हुए फाइनल खेला जाएगा।”
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी खिताबी मुकाबला साउथेम्प्टन में होने की पुष्टि की है। एक हिंदी समाचार चैनल के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, “मैं भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का इंतजार कर रहा हूं। इस बात का फैसला काफी पहले किया जा चुका है। कोविड की वजह से लॉर्ड्स में नहीं बल्कि मैच को साउथैम्पटन में कराया जाएगा।”
भारतीय टीम इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में एक पारी और 25 रन से हराकर न केवल सीरीज जीतने में सफल रही थी बल्कि टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंच गई थी। फाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा।
भारत के स्पिनर आर अश्विन ने कहा है कि टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 3 टेस्ट मैच खेले जाते तो इसका महत्व काफी बढ़ जाता है। अश्विन ने ये भी कहा कि टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना विश्व कप के फाइनल खेलने जैसा है। अश्विन ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 32 विकेट लिये थे।